- Hindi News
- Tech auto
- Samsung Galaxy S21 Tipped To Have Up To 35 Percent Better Battery Life Than Galaxy S20
Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप
नई दिल्ली20 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
- सीरीज में गैलेक्सी S21, गैलेक्सी S21+ और गैलेक्सी S21 अल्ट्रा लॉन्च किए जा सकते हैं
- गैलेक्सी S21 में मिलने वाली 4000mAh बैटरी का बैकअप 13 से 15 घंटे तक होगा
साउथ कोरियन कंपनी सैमसंग के मुताबिक, गैलेक्सी S21 में बैटरी परफॉर्मेंस मिलेगा। कंपनी का कहना है कि गैलेक्सी S20 की तुलना में इसमें 35% ज्यादा बैटरी परफॉर्मेंस मिलेगा। नए फ्लैगशिप मॉडल को स्नैपड्रैगन और एक्सीनॉस वैरिएंट में लॉन्च किया जा सकता है। पहले के एक टिप्सटर ने बताया था कि S21 सीरीज में गैलेक्सी S21, गैलेक्सी S21+ और गैलेक्सी S21 अल्ट्रा लॉन्च किए जा सकते हैं।
गैलेक्सी S20 में 4000mAh की बैटरी दी है। जो 25W की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। फुल यूज में इसका बैटरी बैकअप 10 से 12 घंटे का है। ऐसे में यदि कंपनी का दावे के सही माना जाए तब गैलेक्सी S21 में मिलने वाली 4000mAh बैटरी का बैकअप 13 से 15 घंटे तक होगा।
यूरोप बाजार की कीमतें लीक हो चुकीं
सैमसंग गैलेक्सी S21 सीरीज की यूरोपियन प्राइस लॉन्चिंग से पहले लीग हो चुकी हैं। टिप्सटर इशान अग्रवाल के मुताबिक, गैलेक्सी S21 सीरीज 14 जनवरी को लॉन्च हो सकती है। सीरीज के शुरुआती मॉडल गैलेक्सी S21 की कीमत 849 यूरो (करीब 76,000 रुपए) होगी। वहीं, गैलेक्सी S21+ की कीमत 1,049 यूरो (करीब 94,500 रुपए) होगी। दोनों फोन की ये कीमतें 128GB स्टोरेज वैरिएंट के लिए होगी। इनके साथ गैलेक्सी S21 अल्ट्रा (128GB मॉडल) की कीमत 1,399 यूरो (करीब 1,26,000 रुपए) होगी।
टिप्सटर ने गैलेक्सी S21+ की फोटो भी शेयर की हैं। इन फोटो में फोन का फ्रंट और बैक दिख रहा है। वहीं, फोन के कलर वैरिएंट भी नजर आ रहे हैं। फोन में सिंगल पंच होल डिस्प्ले मिलेगा। वहीं, बैक पैनल पर 3 रियर कैमरे मिलेंगे। इन तीनों को एक अलग सेक्शन में फिक्स किया गया है। इशान गैलेक्सी S21+ का केस को लेकर भी ट्वीट कर चुके हैं।
गैलेक्सी S21 अल्ट्रा के एक्सपेक्टेड फीचर्स
- स्मार्टफोन में 6.8-इंच का LTPO AMOLED पंच होल डिस्प्ले मिलेगा। इसका रेजोल्यूशन 1440×3220 पिक्सल होगा। डिस्प्ले का आस्पेक्ट रेशियो 20:9 और रिफ्रेश रेट 120Hz है। इसमें न्यू जेनरेशन इनडिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है। फोन में मेटल ग्लास बॉडी दी गई है। फोन का डिजाइन अल्ट्रा-स्लिम बेजल वाला है।
- फोन के रियर में पांच कैमरे मिलेंगे। फोन के रियर में 108 मेगापिक्सल का मेन कैमरा, 12 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड एंगल शूटर, 10 मेगापिक्सल का टेलीफोटो कैमरा, 10 मेगापिक्सल का एक पेरिस्कोप लेंस औप एक लेजर ऑटोफोकस यूनिट मिलेगा। सेल्फी के लिए इस फोन में 40 मेगापिक्सल का कैमरा मिलेगा।
- स्मार्टफोन को IP68 रेटिंग दी गई है। इसमें 12GB रैम और 512GB तक के ऑनबोर्ड स्टोरेज मिलेगा। इसमें इंडियन वर्जन में एक्सीनोस 2100 चिपसेट मिलेगा। ये एंड्रॉयड 11 ओएस पर रन करेगा। वहीं, फोन में 5000mAh की बैटरी मिलेगा।