डेविड वॉर्नर ने कहा कि प्रथम श्रेणी क्रिकेट में प्रभावी प्रदर्शन करने वाले मोहम्मद सिराज की तरह नटराजन भी सफल हो सकते हैं. उन्होंने कहा, मुझे सिराज के बारे में ठीक ठाक जानकारी है और रणजी ट्रॉफी में उसने कितना अच्छा प्रदर्शन किया है, वह लगातार कई ओवर तक अच्छी गेंदबाजी करता है. सिराज के डेब्यू को देखते हुए मुझे उम्मीद है कि अगर टेस्ट टीम में जगह मिली तो नटराजन भी ऐसा करने में सफल रहेगा.