बुमराह के मुरीद हुए शोएब अख्तर(साभार-एपी)
पूर्व पाकिस्तानी तेज गेंदबाज शोएब (Shoaib Akhtar) अख्तर ने कहा कि लक्ष्मण ने एक बार कहा था कि वह कैसे इस गेंदबाज का सामना करेंगे
स्पोर्ट्स टुडे से बात करते हुए अख्तर ने कहा कि मुझे लगता है कि आसिफ सबसे चालाक गेंदबाज हैं. जसप्रीत बुमराह (jasprit bumrah), मोहम्मद आमिर यहां तक कि वसीम अकरम से भी बड़े गेंदबाज हैं. अख्तर ने कहा कि मैंने आसिफ के सामने बल्लेबाजों को रोते हुए देखा है. पूर्व पाकिस्तानी तेज गेंदबाज ने कहा कि लक्ष्मण ने एक बार कहा था कि मैं कैसे इस गेंदबाज का सामना करूंगा. एबी डिविलियर्स एशियन टेस्ट चैंपियनशिप के दौरान सचमुच रोने लगे थे.
यह भी पढ़ें :
IND VS AUS: भारत की जीत की दुआ मांग रहे हैं शोएब अख्तर, बताई बेहद दिलचस्प वजहअब दुबई में बिकेगी एमएस धोनी के खेतों की सब्जियां! जानिए पूरा मामला
आसिफ के बाद बुमराह चालाक तेज गेंदबाज
रावलपिंडी एक्सप्रेस ने यह भी कहा कि बुमराह एक और चालाक गेंदबाज हैं. उन्होंने कहा कि मगर मुझे लगता है कि आसिफ के बाद मौजूदा समय में बुमराह चालाक तेज गेंदबाज हैं. अख्तर ने कहा कि बुमराह भारत के पहले गेंदबाज हैं, जो पिच पर घास देखने से पहले पता करते हैं कि हवा किस गति में बह रही है. उन्होंने कहा कि पहले यह कला पाकिस्तान के गेंदबाजों के पास थी. उन्होंने बुमराह की तारीफ करते हुए कहा कि वह छोटे रनअप के साथ ही बल्लेबाजों को डरा सकते हैं. अख्तर ने कहा कि टेस्ट क्रिकेट में लोग बुमराह की फिटनेस पर संशय कर रहे थे, यहां तक कि मैं भी उन्हें करीब से देख रहा था. उनके पास तेज बाउंसर है.