सर्दी से राहत: अरब सागर से नमी मिलने से रात का पारा उछला, सामान्य से 7 डिग्री ज्यादा 16.8 हुआ, रात में बादल छाने के आसार, और बढ़ेगा पारा

सर्दी से राहत: अरब सागर से नमी मिलने से रात का पारा उछला, सामान्य से 7 डिग्री ज्यादा 16.8 हुआ, रात में बादल छाने के आसार, और बढ़ेगा पारा


Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप

इंदौर29 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

हल्की सर्दी के बीच साल के पहले दिन खजराना गणेश मंदिर में भक्तों ने देर रात तक दर्शन किए।

हल्के काेहरे के बीच शनिवार काे दिन की शुरुआत हुई। पत्तों के डोलने से थोड़ी सर्दी का एहसास तो हुआ, लेकिन रात का पारा अचानक बढ़कर 16 डिग्री तक पहुंच गया। दो दिन पहले की बात करें तो यह पारा 9 डिग्री पर था। इसका कारण है अरब सागर से नमी मिलना और आसमान में बादलों की आवाजाही। शनिवार रात से घने बादल छाने के आसार हैं। इसका असर तीन-चार दिन रहेगा और रात का तापमान फिर 15 से 18 डिग्री तक जा सकता है। कहीं-कहीं बूंदाबांदी भी हो सकती है।

अरब सागर से मिली नमी ने बढ़ाया पाराशुक्रवार को अधिकतम तापमान 26.7 डिग्री और वहीं, रात का पारा 12 डिग्री से बढ़कर 16.8 हो गया। दिन का तापमान जहां एक डिग्री ज्यादा रिकार्ड किया गया। वहीं, रात का तापमान सामान्य से 7 डिग्री ज्यादा रहा। गुरुवार को दिन-रात का तापमान क्रमश: 26 और 10 डिग्री सेल्सियस रहा था। अरब सागर से नमी मिलने से मौसम में यह बदलाव हुआ है।

कृषि विशेषज्ञों का कहना है गेहूं के लिए हल्की बारिश फायदेमंद रहेगी। तापमान भी सामान्य से ज्यादा रहेगा। 10 जनवरी के बाद ठंड फिर तेवर दिखाएगी। इधर, पिछले तीन-चार साल पर नजर डालें तो जनवरी की शुरुआत सर्द ही रही है। तापमान सामान्य से कम रिकार्ड होता रहा है। इस दफा नमी मिलने से तापमान ज्यादा रहेगा।



Source link