साथी हाथ बढ़ाना…: हाड़ कंपा देने वाली ठंड में ऊर्जा मंत्री ने वृद्ध के साथ चलाया हाथ ठेला, कार से भिजवाया घर, शुरू करा दी वृद्ध पेंशन

साथी हाथ बढ़ाना…: हाड़ कंपा देने वाली ठंड में ऊर्जा मंत्री ने वृद्ध के साथ चलाया हाथ ठेला, कार से भिजवाया घर, शुरू करा दी वृद्ध पेंशन


  • Hindi News
  • Local
  • Mp
  • Energy Minister Drags Handcuffs With Elderly, Car Sent Home By Car, Started Old Pension

Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप

ग्वालियर18 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

वृद्ध ठेला चालक रघुवर के साथ ठेला चलाते हुए ऊर्जा मंत्री।

  • स्टेट बैंक तिराहा पर शनिवार सुबह 11 बजे की घटना, सुबह ऊर्जा मंत्री निकले थे भ्रमण पर

ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर के सामने कड़ाके की ठंड में वृद्ध ठेला लेकर जा रहा था। उससे ठेले में सही से धक्का तक भी नहीं लग रहा था। ऊर्जा मंत्री अपनी कार छोड़ी और ठेला चालक की मदद के लिए ठेला में धक्का लगाने पहुंच गए। उसे अपनी कार से वृद्ध को घर तक भी छोड़ा। यही नहीं, इस दौरान वृद्ध को पता भी नहीं चला, उसकी वृद्ध पेंशन भी शुरू करवा दी गई। कुछ इस तरह का वाक्या शनिवार सुबह 11 बजे स्टेट बैंक तिराहा पर हुआ। ऐसा नहीं है कि ऊर्जा मंत्री ने पहली बार ऐसा कुछ काम किया है। वह पहले भी इस तरह आम लोगों के बीच चर्चित रहे हैं।

शनिवार को शहर प्रवास के दौरान ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर सुबह घूमने निकले थे। वह तानसेन नगर स्टेट बैंक तिराहा पर पहुंचे थे कि वहां कुछ लोगों ने उन्हें समस्याओं के संबंध में रोक लिया। वह लोगों की समस्याएं सुन रहे थे, तभी उनकी नजर कड़ाके की ठंड में ठेला ले जाते वृद्ध पर पड़ी। यह देखकर ऊर्जा मंत्री से रहा नहीं गया और वह पैदल चलकर हाथ ठेला चालक के पास पहुंच गए। राम-राम कह कर नाम पूछा।

वृद्ध रघुवर पाल अभी भी नहीं समझ पाया कि यह कौन हैं। इसके बाद ऊर्जा मंत्री खुद वृद्ध के साथ उसके ठेला में जुट गए। वह प्लायवुड लेकर जा रहा था। पहले तो जहां उसे सामान पहुंचाना था, वहां तक धक्का देकर साथ गए। रास्ते में उससे पूछा कि उसे सरकार की वृद्ध पेंशन का लाभ मिल रहा है या नहीं। ऊर्जा मंत्री को ऐसा करते देख वहां लोगों की भीड़ लग गई। अब वृद्ध ठेला चालक को समझ में आया कि यह तो प्रद्युम्न सिंह हैं। इसके बाद ऊर्जा मंत्री ने अपनी कार से वृद्ध को घर पहुंचवाया है।

ठेला चलाते-चलाते शुरू करा दी पेंशन

इतना ही नहीं ऊर्जा मंत्री ने ठेला चलाते –चलाते वृद्ध रघुवर पाल से उसका नाम पता पूछकर अपने अधिकारियों से तत्काल रामपाल के लिए वृद्ध पेंशन भी शुरू करा दी। सोमवार को रघुवर को सारे दस्तावेज लेकर पहुंचना है और बची हुई औपचारिकता पूरी करनी है।



Source link