हादसा: निर्माणाधीन मल्टी के 3rd Floor से गिरकर सुपरवाइजर की मौत, साथी बोले- पता नहीं, जहां रेलिंग नहीं थी वहां क्यों गया

हादसा: निर्माणाधीन मल्टी के 3rd Floor से गिरकर सुपरवाइजर की मौत, साथी बोले- पता नहीं, जहां रेलिंग नहीं थी वहां क्यों गया


Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप

इंदौर7 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

तेजाजी नगर थाना क्षेत्र स्थित एक निर्माणाधीन मल्टी की तीसरी मंजिल से गिरकर सुपरवाइजर की मौत हो गई। सुबह साथी उठे तो घटना का पता चला। वह उस जगह से गिरा है जहां पर रेलिंग नहीं थी।

तेजाजी नगर पुलिस के अनुसार ट्रूबा कॉलेज के पास प्रधानमंत्री योजना के अंतर्गत बन रही एक मल्टी से गिरकर प्रशांत कुमार राय पिता परमात्मा राय निवासी बलिया, बिहार की मौत हो गई। एसआई भागीरथ जाट ने बताया कि घटना सुबह 6 बजे की है। मजदूर शव उसको लेकर अस्पताल पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

साथी मजदूर सुरेंदर पासवान का कहना है कि सुपर वाइजर के साथ सबने रात 9 बजे साथ में भोजन किया। फिर सब लोग सो गए। यहां सुरक्षा के साधन भी पर्याप्त हैं। सुबह पता नहीं वह उस जगह पर क्यों गया, जहां रेलिंग नहीं थी। उसने ही बिहार से काम करने वाले 8 मजदूरों को कुछ दिन पहले काम के लिए बुलाया था। सुबह जब लोगों ने उसका शव नीचे पड़ा देखा तो शोर मचाया।



Source link