ब्रॉड ने मोली किंग को किस करते हुए कि एक तस्वीर शेयर करते हुए कहा कि 2021 की शुरुआत करने का सबसे सही तरीका. वहीं मोली ने लिखा कि हजार बार हां, मैं अभी भी विश्वास नहीं कर पा रही हूं. नए साल की सबसे जादुई शुरुआत, स्टुअर्ट ब्रॉड आपके साथ आगे के साल बिताने का इंतजार नहीं कर सकती.