- Hindi News
- Local
- Mp
- Indore
- Illegal Parts Of 27 Houses Built On The Side Of The Drain Were Grounded, Bulldozers Ran From Two To Ten Feet
Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप
5 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
नदी शुद्धिकरण नाले किनारे मकानों को हटाया गया
इंदौर नगर निगम के अमले ने शानिवार को बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया,निगम ने नाले किनारे बने 27 मकानों को ध्वस्त कर दिया।कार्रवाई के दौरान बड़ी संख्या में पुलिसबल मौके पर तैनात रहा।
नगर निगम द्वारा नदी शुद्धिकरण अभियान के तहत नगर निगम की कार्रवाई तेज हो गई है।स्वच्छता सर्वेक्षण में पंच लगाने की कवायद कर रहा इंदौर नगर निगम नदी शुद्धिकरण अभियान के जरिए वाटर प्लस में 7 स्टार रैंकिंग पाने की भी कवायद कर रहा है।इसी कड़ी में आज निगम के रिमूव्हल के अमले ने बाणगंगा इलाके में बड़ी कार्रवाई को अंजाम देते हुए यहाँ नाले की जद में आ रहे 27 मकानों को हटाने की कार्रवाई की।

निगमकर्मी कार्यवाही करते हुए
निगम उपायुक्त लता अग्रवाल ने बाते कि बाधाएं हटाने के साथ ही नगर निगम यहां पाइप लाइन डालने की कार्रवाई को भी अंजाम देगा । निगम कमिश्नर के आदेश पर चल रही कार्रवाई के तहत मौके पर डिप्टी कमिश्नर लता अग्रवाल ने कार्रवाई को पूरा करवाया।लता अग्रवाल के मुताबिक़ कार्रवाई के पूर्व ही सभी रहवासियों को नोटिस जार कर दिए गए थे जिसके चलते अधिकांश लोगों ने मकान खाली कर दिया था कार्रवाई के दौरान बड़ी संख्या में पुलिस का अमला मौजूद रहा,हालांकि यहाँ किसी तरह के विवाद की स्थिति नहीं बनी।
गौरतलब है कि इंदौर में नदी शुद्धि करण अभियान के तहत निगमायुक्त की सख्ती साफ तौर पर नजर आ रही है। निगमायुक्त खुद जहां निरीक्षण कर कार्यों की समीक्षा कर रही है तो वही बचे हुए कामों को लेकर भी गति दिखाने के निर्देश दे चुकी है।