IND VS AUS: भारत की जीत की दुआ मांग रहे हैं शोएब अख्तर, बताई बेहद दिलचस्प वजह

IND VS AUS: भारत की जीत की दुआ मांग रहे हैं शोएब अख्तर, बताई बेहद दिलचस्प वजह


टीम इंडिया की जीत की दुआ कर रहे हैं शोएब अख्तर (साभार-इंस्टाग्राम)

शोएब अख्तर (Shoaib Akhtar) ने कहा- वो चाहते हैं कि ऑस्ट्रेलिया में टीम इंडिया सीरीज जीते

नई दिल्ली. एडिलेड में शर्मनाक अंदाज में महज 36 रन पर ऑल आउट होकर 8 विकेट से हारने वाली टीम इंडिया ने मेलबर्न में धमाकेदार वापसी की. मेलबर्न टेस्ट भारतीय टीम ने 8 विकेट से जीता और सीरीज को 1-1 से बराबर किया. टीम इंडिया की जीत ने ना सिर्फ भारतीय फैंस बल्कि पाकिस्तानी आवाम को भी प्रभावित किया. खासतौर पर पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर शोएब अख्तर टीम इंडिया से बेहद खुश दिखे. शोएब अख्तर ने अपने यूट्यूब चैनल पर कहा कि भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया को बोरी में बांधकर मारा. अब शुक्रवार को शोएब अख्तर (Shoaib Akhtar) ने टीम इंडिया के हक में एक और बात कही. अख्तर ने कहा कि वो चाहते हैं कि टीम इंडिया हर हाल में ऑस्ट्रेलिया में टेस्ट सीरीज जीते.

शोएब अख्तर ने यूट्यूब चैनल स्पोर्ट्स टुडे से बातचीत करते हुए कहा, ‘मैं दिल्ली में रहने वाले अपने दोस्तों से कह रहा था कि भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया को हराने वाली है. अगर टीम इंडिया की बल्लेबाजी चली और मिडिल ऑर्डर ने काम किया तो उसके पास सीरीज जीतने का अच्छा मौका है. लेकिन उन्होंने कहा कि मैं ज्यादा ही बढ़ा-चढ़ाकर बोल रहा है. फिर एक सुबह मैंने मैच देखा और टीम इंडिया 36 पर सिमट गई. लेकिन टीम का जज्बा मुश्किल वक्त में ही पता चलता है और टीम इंडिया ने गजब का जवाब दिया.’

शोएब अख्तर ने अजिंक्य रहाणे की तारीफ की
शोएब अख्तर ने अजिंक्य रहाणे की तारीफ की. उन्होंने कहा, ‘रहाणे बेहद ही शांत और सौम्य है. अजिंक्य रहाणे मैदान पर चिल्लाते नहीं हैं वो बस चुप रहकर अपना काम करते रहते हैं. उनकी कप्तानी में खिलाड़ियों ने अच्छा प्रदर्शन किया. रहाणे का शतक मैच का टर्निंग प्वाइंट भी था.’ शोएब अख्तर ने आगे कहा, ’10-15 साल पहले कौन सोच सकता था कि भारत-पाकिस्तान की टीमें ऑस्ट्रेलिया को उसी के घर पर ऐसे हराएगी? लेकिन अब ऐसा हो रहा है. मैं चाहता हूं की टीम इंडिया ये सीरीज जीते क्योंकि उसने दमदार वापसी की है.’

IND VS AUS: रोहित शर्मा बने टेस्ट टीम के उपकप्तान, बीसीसीआई ने दिया नये साल पर तोहफा

बता दें टीम इंडिया को अब ऑस्ट्रेलिया से सिडनी के ऐतिहासिक मैदान पर भिड़ना है. ये मुकाबला 7 जनवरी से शुरू होगा. अच्छी बात ये है कि टीम इंडिया से अब रोहित शर्मा भी जुड़ गए हैं. उन्हें अंतिम दो मैचों के लिए उपकप्तान नियुक्त किया गया है. रोहित शर्मा के टीम से जुड़ने के बाद भारतीय टीम मजबूत ही होगी.








Source link