मेलबर्न: डेविड वॉर्नर (David Warner) सनराइजर्स हैदराबाद टीम के अपने साथी टी नटराजन (T Natarajan) के भारत की टेस्ट टीम में शामिल होने से काफी खुश हैं लेकिन वह सुनिश्चित नहीं हैं कि तमिलनाडु का बाएं हाथ का ये तेज गेंदबाज टेस्ट में लगातार एक ही लेंथ पर गेंद कर पाएंगे या नहीं.
आईपीएल 2020 (IPL 2020) में काफी प्रभावी प्रदर्शन करने के बाद टी नटराजन (T Natarajan) नेट गेंदबाज के रूप में भारतीय टीम से जुड़े लेकिन इसके बाद उन्हें वनडे और टी20 इंटरनेशनल में डेब्यू का मौका मिला.
यह भी पढ़ें- तीसरी बार पिता बनेंगे क्रिकेटर शाकिब अल हसन, इंस्टाग्राम पर शेयर की भावुक तस्वीर
यह पूछने पर कि क्या नटराजन टी20 की अपनी सफलता को टेस्ट फॉर्मेट में दोहरा सकते हैं तो डेविड वॉर्नर (David Warner) ने काफी रोचक जवाब देते हुए कहा, ‘अच्छा सवाल है लेकिन मैं काफी सुनिश्चित नहीं हूं. आप लोगों को उसके रणजी ट्रॉफी आंकड़ों का पता होगा और वो जब लगातार गेंदबाजी करते हैं तो कैसे करते हैं.’
उन्होंने कहा, ‘मुझे पता है कि उसके पास अच्छी लाइन और लेंथ हैं लेकिन जब टेस्ट मैचों में लगातार गेंदबाजी करेगा तो क्या होगा. मैं सौ फीसदी सुनिश्चित नहीं हूं.’ वॉर्नर ने हालांकि कहा कि प्रथम श्रेणी क्रिकेट में प्रभावी प्रदर्शन करने वाले मोहम्मद सिराज की तरह नटराजन भी ऐसा करने में सफल हो सकते हैं.
उन्होंने कहा, ‘मुझे सिराज के बारे में ठीक ठाक जानकारी है और रणजी ट्रॉफी में उसने कितना अच्छा प्रदर्शन किया है, वो लगातार कई ओवर तक अच्छी गेंदबाजी करते हैं. उसके (सिराज) डेब्यू को देखते हुए मुझे उम्मीद है कि अगर टेस्ट टीम में जगह मिली तो नटराजन भी ऐसा करने में कामयाब’
वॉर्नर ने नटराजन की काफी सराहना की जो आईपीएल और राष्ट्रीय टीम का हिस्सा होने के कारण अपने पहले बच्चे के जन्म के दौरान मौजूद नहीं रह पाए.
उन्होंने कहा, ‘मुझे लगता है कि यह नटराजन के लिए शानदार इनाम है. मुझे लगता है कि यह देखते हुए कि नेट गेंदबाज बनने के लिए वो यहां आए और अपने पहले बच्चे के जन्म के दौरान मौजूद नहीं थे और फिर उसने मुख्य टीम में जगह बनाई जो शानदार उपलब्धि है और इसके लिए उसे बधाई.’
(इनपुट-भाषा)