डेल स्टेन ने आईपीएल 2021 नहीं खेलने का फैसला किया (साभार-डेल स्टेन इंस्टाग्राम)
डेल स्टेन (Dale Styen) ने क्रिकेट से लिया ब्रेक, कहा आईपीएल 2021 नहीं खेलूंगा, लेकिन रिटायर नहीं हुआ
नई दिल्ली. अपनी रफ्तार और स्विंग से बल्लेबाजों पर कहर ढाने वाले तेज गेंदबाज डेल स्टेन ने शनिवार को बड़ा फैसला लिया है. डेल स्टेन अब कुछ वक्त तक इंटरनेशनल क्रिकेट नहीं खेलेंगे. दाएं हाथ के इस दिग्गज गेंदबाज ने ट्वीट कर फैंस को बताया कि वो इस साल होने वाले इंडियन प्रीमियर लीग 2021 में भी नहीं खेलेंगे. ऐसा नहीं है कि डेल स्टेन सिर्फ आईपीएल 2021 में नहीं खेलेंगे बल्कि वो दुनिया कि किसी लीग में भी हिस्सा नहीं लेंगे. डेल स्टेन ने ट्वीट किया, ‘छोटो से मैसेज के जरिए सभी को बता रहा हूं कि मैं इस आईपीएल सीजन में आरसीबी के लिए नहीं खेलूंगा. मैं दूसरी और किसी टीम से भी नहीं खेलने की योजना बना रहा हूं, बस कुछ वक्त के लिए ब्रेक ले रहा हूं. मुझे समझने के लिए शुक्रिया आरसीबी. नहीं मैं रिटायर नहीं हुआ.’