आयोजन: प्रतिष्ठा वर्षगांठ पर चढ़ाई ध्वजा अष्टकारी पूजन में की सहभागिता

आयोजन: प्रतिष्ठा वर्षगांठ पर चढ़ाई ध्वजा अष्टकारी पूजन में की सहभागिता


Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप

रतलाम10 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक
  • मंदिर परिसर के 27 जिनालयों में ध्वजा चढ़ाने का पुण्य किया

थावरिया बाजार स्थित श्री आदिनाथ जैन श्वेतांबर बाबा साहब मंदिर की प्रतिष्ठा वर्षगांठ पर मंदिर परिसर में स्थित 27 जिनालयों में ध्वजा चढ़ाई गई। मूलनायक भगवान आदिनाथ की विशेष अंगरचना की गई। कोरोना महामारी को देखते हुए शासन द्वारा जारी गाइडलाइन का पालन भी देखने को मिला। इसके साथ ही यहां सैनिटाइजर व मास्क की व्यवस्था भी की गई थी। शनिवार को जयानंद मुनिजी मसा की सुशिष्य गणाधीश विनय कुशल मुनिजी मसा व नंदीषेण मुनिजी मसा की निश्रा में मूलनायक भगवान आदिनाथ की मुख्य ध्वजा के साथ सभी 27 जिनालयों पर ध्वजारोहण हुआ। आदिनाथ प्रभु के जयकारों के साथ बड़े उत्साह के साथ ध्वजारोहण कार्यक्रम हुआ। इसके पूर्व संगीतमय सत्रहभेदी पूजन प्रख्यात विधिकारक अमृत जैन, योगेश जैन द्वारा विधि विधान से कराई गई।

मंदिर की तीन परिक्रमा कर अष्ट प्रकारी पूजन किया
ध्वजारोहण की क्रिया के पहले ध्वजाओं को सिर पर उठाकर मंदिर परिसर में ढोल के माध्यम से लाया गया। इस दौरान मौजूद परिवारजन व समाजजनों ने नृत्य कर खुशी जाहिर की। मुख्य ध्वजा के लाभार्थी शैतानमल मनोहर छाजेड़, शिखरचंद राकेश सोनी व 27 ध्वजा के लाभार्थी परिवारों ने मंदिर की तीन परिक्रमा के साथ ध्वजा की अष्ट प्रकारी पूजन किया। शुभ मुहूर्त में मसा ने मंत्रोच्चारण के साथ सभी 27 जिनालयों की ध्वजा विधिपूर्वक एक साथ फहराई गई। ध्वजारोहण के बाद मसा के साथ चेत्यवंदन में आदिनाथ प्रभु की भक्ति में सामूहिक स्तवन गाकर सभी भक्तजन भाव विभोर हो गए थे।

संगीतमय प्रभु भक्ति हुई
प्रतिष्ठा की पूर्व संध्या पर रात में संगीतमय प्रभु भक्ति हुई। इसका लाभ हिम्मत नेमचंद कोठारी परिवार ने लिया। शांति मित्र मंडल द्वारा प्रभु भक्ति में मधुर स्तवनों से सभी भक्तजनों को भाव विभोर कर दिया। इस दौरान मंदिर की सेवा में सेवारत सभी पुजारियों व कर्मचारियों का बहुमान किया गया। प्रतिष्ठा महोत्सव में पूर्व गृहमंत्री हिम्मत कोठारी, फतेहलाल कोठारी, लालचंद सुराणा, इंदरमल जैन, सुनील कोठारी, सुनील ललवानी, राजेश गेलड़ा, सचिव हेमंत बोथरा सहित श्री खरतरगच्छ संघ ट्रस्ट मंडल, युवा, महिला मंडल बहू मंडल के पदाधिकारी, सदस्य व समाजजन मौजूद थे।



Source link