- Hindi News
- Local
- Mp
- Bhopal
- All Kovid Centers Of MP Leave The Capital Closed; Kamal Nath Attack Deaths From Corona Continue And Government Is Closing The Center
Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप
भोपाल11 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
भोपाल के स्टेट कोविड सेंटर चिरायु अस्पताल खाली पड़ा कोविड वार्ड। जहां पर अब कम संक्रमित मरीजों को एडमिट कराया जा रहा है।
- सरकार का तर्क- कोविड केयर सेंटर खाली हो चुके हैं, अब मामूली लक्षण वाले संदिग्ध मरीजों को भर्ती किया जा रहा है
राजधानी भोपाल को छोड़कर अन्य सभी जगहों पर कोविड केयर सेंटरों को बंद कर दिया है। ये वास्तव में ऐसे सेंटर थे, जिन्हें मामूली लक्षण वाले संदिग्ध मरीजों को भर्ती करने के लिए बनाया गया था। MP स्वास्थ्य संचालनालय के अपर संचालक आईडीएसपी ने इस संबंध में आदेश जारी कर दिए हैं। आदेश में यह भी कहा गया है कि अगर जरूरत पड़ी तो इन सेंटरों को दोबारा को चालू किया जा सकता है लेकिन इसके लिए राज्य सरकार से अनुमति लेनी होगी।
इस निर्णय के पीछे तर्क दिया गया है कि इन सेंटरों में मरीजों की संख्या न के बराबर थी और कुछ केंद्र तो खाली पड़े हुए थे। हालांकि भोपाल में किसी भी कोविड केयर सेंटर को प्रोटोकॉल के तहत संचालित रखने के निर्देश भी दिए हैं।
शिवराज सरकार अजब है… कमलनाथ
एक तरफ़ भ्रष्टाचार को रोकने के लिये लंबे-चौड़े भाषण और दूसरी तरफ़ सरकारी अधिकारी-कर्मचारियों के भ्रष्टाचार के मामलों की जाँच के लिये जाँच एजेंसियो को अब सरकार से अनुमति लेना आवश्यक ?
शिवराज सरकार के दोहरे चरित्र के यह उदाहरण…
शिवराज सरकार अजब है – ग़ज़ब है ?
— Office Of Kamal Nath (@OfficeOfKNath) January 3, 2021
इधर, पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने शिवराज सरकार को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि प्रदेश में कोरोना से मौतें जारी, संक्रमण का आंकड़ा प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है। विधानसभा का सत्र तक कोरोना के भय से निरस्त और शिवराज सरकार ने भोपाल को छोड़कर प्रदेश के सभी कोविड केयर सेंटर बंद किये?
- प्रदेश में कोविड-19 की वर्तमान स्थिति तथा अधिकतर कोविड केयर सेंटर की न्यून बेड ऑक्यूपेंसी को दृष्टिगत रखते हुए नीतिगत निर्णय अनुसार, प्रदेश के समस्त कोविड केयर सेंटर (भोपाल को छोड़कर) को एक जनवरी 2021 से बंद किया जाता है।
- भविष्य में कोविड-19 से संक्रमित मरीजों की संख्या में वृद्धि होने पर जिलों द्वारा कोविड केयर सेंटर खोले जाने की विशेष अनुमति राज्य स्तर से लेनी होगी।
- जिला भोपाल के लिए पूर्व में दी गई स्वीकृति अनुसार, कोविड केयर सेंटर का संचालन निर्धारित प्रोटोकाल अनुसार जारी कर रखा है।
भोपाल में राहत भरी खबर
भोपाल में तेजी से बढ़ रहे कोरोना संक्रमण के बीच एक राहत भरी खबर सामने आई है। कोरोना से प्रति लोगों की बढ़ती हुई जागरूकता के चलते अब मरीज तेजी से स्वस्थ हो रहे हैं। जिले में बेहतर प्रबंधन और मॉनीटरिंग से कोरोना मरीजों की स्वस्थ होने की दर विगत पांच दिनों से लगातार बेहतर बनी हुई है। इसके चलते शहर में कोरोना मरीजों के स्वस्थ होने की दर एक महीने में 89 से बढ़कर 93.48 फीसद पर पहुंच गई हैं। यह पहली बार है, जब राजधानी में रिकवरी रेट लगभग 94 पर पहुंच गया है।

सरकार ने आदेश जारी कर दिया है।
प्रदेश में 721, तो भोपाल में मिले 123 नए संक्रमित मरीज
इधर, मध्य प्रदेश में 24 घंटों में कोरोना संक्रमण के 731 नए मामले सामने आए हैं, जबकि इस दौरान 09 मरीजों की मौत हुई है। स्वास्थ्य विभाग द्वारा शनिवार देर शाम जारी कोरोना हेल्थ बुलेटिन के अनुसार राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या दो लाख 43 हजार 302 और मृतकों की संख्या 3627 हो गई है। नए मामलों में इंदौर में 183, भोपाल में 123, जबलपुर में 26, रीवा में 27 मरीज मिले हैं। प्रदेश भर में 26,144 सैंपलों की जांच रिपोर्ट प्राप्त हुई। इनमें 731 पॉजिटिव और 25,413 रिपोर्ट निगेटिव आईं, जबकि 79 सैंपल रिजेक्ट हो गए। संक्रमित मरीजों की कुल संख्या 2,43,302 हो गई है।