कोरोना से ज्यादा घातक सर्दी: दिसंबर में सर्दी ने कोरोना से ज्यादा जानें लीं, ब्रेन हेमरेज और हार्ट अटैक से 113 जबकि काेराेना से 25 की माैत

कोरोना से ज्यादा घातक सर्दी: दिसंबर में सर्दी ने कोरोना से ज्यादा जानें लीं, ब्रेन हेमरेज और हार्ट अटैक से 113 जबकि काेराेना से 25 की माैत


  • Hindi News
  • Local
  • Mp
  • Gwalior
  • In December, The Cold Killed More Than Corona, 113 From Brain Haemorrhage And Heart Attack, While Beating 25 From Carena.

Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप

ग्वालियर18 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

प्रतिकात्मक फोटो

  • दिसंबर में कोरोना से होने वाली मौतों की संख्या 25

दिसंबर में सर्दी ने कोरोना से ज्यादा जानें लीं। पिछले 31 दिन यानी 1 से 31 दिसंबर तक जिले में ब्रेन और हार्ट अटैक से 113 की माैत हाे गई।

इनमें से जेएएच के कार्डियोलॉजी, बीआईएमआर, सिम्स हॉस्पिटल और रतन ज्योति डालमिया हार्ट सेंटर हार्ट अटैक से 52 लोगों ने दम ताेड़ा ताे जेएएच के न्यूरोलॉजी विभाग, केडीजे हॉस्पिटल, बीआईएमआर और सिम्स में ब्रेन हेमरेज से 61 मरीज की मौत हुई।

जबकि काेराेना से इस अवधि में 25 लाेगाें की जान गई। सर्दी के कारण आए अटैक से जो मौतें हुईं उनकी संख्या पिछले नौ महीने में कोरोना से सर्वाधिक जानें लेने वाले सितंबर से भी ज्यादा है। सितंबर में काेराेना के कारण 104 लाेगाें ने दम ताेड़ा था।



Source link