यशस्वी जायसवाल मुंबई की तरफ से सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में खेलेंगे. (INSTAGRAM/@yashasvijaiswal28)
यशस्वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal) ने पेट की भूख मिटाने के लिए सड़कों पर गोल गप्पे तक बेचे और बॉल बाय के रूप में भी काम किया.
कड़ी मेहनत से नाम कमाया
बाएं हाथ के सलामी बल्लेबाज उस समय सुर्खियों में आ गए जब उन्होंने वनडे क्रिकेट में सबसे कम उम्र में दोहरा शतक जड़ने का कारनामा किया. इसके बाद उन्हें अंडर 19 वर्ल्ड कप के लिए भारतीय टीम में चुना गया. दक्षिण अफ्रीका में हुए इस वर्ल्ड कप में उन्होंने छह मैचों में एक शतक और चार अर्धशतक की बदौलत 400 रन बनाए थे. उन्हें मैन ऑफ द टूर्नामेंट चुना गया, हालांकि फाइनल में भारत को बांग्लादेश के हाथों तीन विकेट से हार मिली थी.
आईपीएल ने बनाया करोड़पतिअंडर 19 टीम में धमाल मचाने वाले यशस्वी पर सभी आईपीएल फ्रेंचाइजी की नजर थी. आईपीएल 2020 की नीलामी में उनका बेस प्राइस 20 लाख रुपया था लेकिन यह बल्लेबाज 2.4 करोड़ में बिका. जायसवाल को राजस्थान रॉयल्स की टीम ने खरीदा. हालांकि आईपीएल में उनका प्रदर्शन ठीक नहीं रहा और वह सीजन के पहले तीन मैचों में सिर्फ 40 रन ही बना सके. इसके बाद उन्हें आईपीएल के बाकी सीजन में बेंच पर बैठना पड़ा.
मुंबई टीम में हुआ चयन
मुंबई के लिए हाल में ही प्रैक्टिस मैचों में धमाल मचाने वाले जायसवाल को सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी के लिए मुंबई की 22 सदस्यीय टीम में शामिल किया गया है. उन्हें इस टी20 टूर्नामेंट में मुंबई की टीम सलामी बल्लेबाज के तौर पर उतार सकती है.
यह भी पढ़ें :
IND VS AUS: बड़ी खबर- टीम इंडिया से अलग किये गए रोहित शर्मा, शुभमन गिल, ऋषभ पंत समेत 5 खिलाड़ी
IND VS AUS: रोहित शर्मा, पंत और शुभमन गिल का सिडनी में खेलना तय, क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया है असहाय!
लिस्ट ए मैचों में है शानदार रिकॉर्ड
19 साल के यशस्वी जायसवाल का लिस्ट ए मैचों में शानदार रिकॉर्ड है. 13 लिस्ट ए मैचों उन्होंने करीब 71 की औसत से 779 रन बनाए हैं. उन्होंने तीन शतक और तीन अर्धशतक जड़ा है.