चोरों ने दरवाजे का नकूचा तोड़ा: तीतरी में किसान के मकान से आभूषण नकदी के साथ साड़ियां ले गए बदमाश

चोरों ने दरवाजे का नकूचा तोड़ा: तीतरी में किसान के मकान से आभूषण नकदी के साथ साड़ियां ले गए बदमाश


Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप

रतलाम5 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

तीतरी में शुक्रवार रात रसोई की खिड़की तोड़ कृषक के मकान में घुसे चोर करीब 6 लाख के आभूषण, 50 हजार रुपए कीमत की साड़ियां और 12 हजार रुपए नकदी ले गए। वारदात गोरधनलाल पाटीदार के मकान में हुई। मकान में वे नीचे और दोनों बेटे विशाल व दिनेश परिवार के साथ ऊपरी मंजिल पर थे। पीछे रसोई की खिड़की की ग्रिल तोड़कर अंदर घुसे चोरों ने दरवाजे का नकूचा तोड़ा। गोरधन पाटीदार ने बताया 80 साड़ियां, 12 हजार रुपए नकदी तथा सोने की 6 अंगूठी (30 ग्राम), एक लॉकेट (30 ग्राम), दो झुमकी (30 ग्राम), दो जोड़ बाली (5 ग्राम), एक माखी (एक तोला वजनी मोतियों की माला) चांदी के दो कंदोरे, दो पायजेब गई हैं।

रात को लघुशंका के लिए उठे तब पता चला
कृषक पाटीदार ने बताया रात को वे 8 बजे और दोनों बेटे करीब 9 बजे सो गए थे। रात करीब 2:30 बजे लघुशंका के लिए उठे तो पेटी का सामान बिखरा दिखा तो चोरी की जानकारी हुई। बेटों को उठाकर बताया। आस-पास ढूंढा परंतु चोरों का पता नहीं चला। सुबह 4 बजे आस-पास के लोगों ने पुलिस को जानकारी दी।
ऑटोमेटिक सायरन स्टार्टर पर लगा दिया: बेटे दिनेश ने बताया आभूषण-नकदी रखने के बाद पलंग पेटी पर ऑटोमेटिक सायरन लगाया था। खेत पर लगी मोटर के दो बार स्टार्टर चोरी हुए तो सायरन उसपर लगा दिया। स्टार्टर चोरी रुक गई और पेटी से चोर नकदी-आभूषण ले गए।



Source link