जीवाजी यूनिवर्सिटी: बीएससी नर्सिंग फर्जी मार्कशीट कांड का मामला सीएम हाउस तक पहुंचा

जीवाजी यूनिवर्सिटी: बीएससी नर्सिंग फर्जी मार्कशीट कांड का मामला सीएम हाउस तक पहुंचा


Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप

ग्वालियरएक दिन पहले

  • कॉपी लिंक

सीएम हाउस पहुंची शिकायत

  • कार्यपरिषद सदस्यों की शिकायत सीएम हाउस तक पहुंची

जीवाजी यूनिवर्सिटी में बीएससी नर्सिंग चतुर्थ वर्ष में फर्जी मार्कशीट बनाए जाने के मामले में कार्यपरिषद सदस्यों की शिकायत सीएम हाउस तक पहुंच गई है। मामले में सीएम हाउस काे पूरी स्थिति से अवगत कराने के लिए लिखा गया है।

उल्लेखनीय है कि बीएससी नर्सिंग चतुर्थ वर्ष में फर्जी मार्कशीट जारी किए जाने की शिकायत कार्यपरिषद सदस्य अनूप अग्रवाल ने कुलपति प्रो. संगीता शुक्ला से की थी। जांच में गड़बड़ी मिलने पर कुलपति ने 3 कर्मचारियों को सस्पेंड कर दिया था इसके साथ ही पूरे मामले की जांच के लिए 3 सदस्यीय कमेटी गठित कर दी थी।

कमेटी ने जांच पूरी कर रिपोर्ट देने पहुंची उस समय कुलपति और रेक्टर प्रो. डीडी अग्रवाल की तबियत खराब होनेे कारण अवकाश पर चले गए थे। इसलिए कार्रवाई भी नहीं हो सकी। इसके बाद कार्यपरिषद सदस्यों ने मुख्यमंत्री तक पहुंचाई थी।



Source link