पीएसएल फ्रेंचाइजियों को पाकिस्तान बोर्ड ने नोटिस भेजा है
पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने फ्रेंचाइजियों को साफ कर दिया है कि अगर उन्होंने 21 दिनों के भीतर फीस का भुगतान नहीं किया तो बोर्ड को मजबूरी में कड़ा एक्शन लेना पड़ेगा.
पीसीबी और पीएसएल फ्रेंचाइजी इस समय एक ऐसी संशोधित वित्तीय मॉडल पर चर्चा करने की प्रक्रिया में हैं, जो दोनों के अनुकूल हो. पीएसएल के छठे सीजन के लिए फ्रेंचाइजी फीस जमा होने में देरी का सबसे बड़ा कारण कोरोना वायरस है. इस महामारी के कारण वित्तीय तनाव आ गया है.
भेजे गए तीन प्रपोजल
हालांकि जहां तक वित्तीय मॉडल की बात है, पीसीबी ने 22 दिसंबर को फ्रेंचाइजियों को दो प्रपोजल भेजे थे और इसके बाद 30 दिसंबर को एक और तीसरा और आखिरी प्रपोजल भी भेजा. आखिरी प्रपोजल भेजने के बाद पीसीबी ने फ्रेंचाइजियों को यह भी साफ साफ कह दिया कि उन्हें 6 जनवरी तक या तो इस प्रपोजल को स्वीकार करना होगा या फिर रिजेक्ट करना होगा. पीसीबी ने यह भी साफ कर दिया कि अब इस बारे में आगे कोई चर्चा नहीं होगी.यह भी पढ़ें :
पाकिस्तानी गेंदबाज के निकले आंसू, कहा-हर कीमत पर टीम में जगह चाहता हूं
सूत्र के अनुसार मौजूदा हालत ने दोनों पार्टीज को एक बार फिर मुश्किल में डाल दिया है और फ्रेंचाइजी फिलहाल अपने अगले एक्शन पर चर्चा कर रही है. पीसीबी के मीडिया डायरेक्टर सैमुअल हसन ने इस बात की पुष्टि कर दी है कि बोर्ड ने भुगतान के मामले में फ्रेंचाइजियों को नोटिस भेजा है .