- Hindi News
- Local
- Mp
- Sagar
- 3 Percent Registration For Vacant Seats In NCTE Courses, 4433 Seats Vacant, Last Day Today
Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप
सागर12 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
आधे सत्र में प्रवेश के लिए छात्र रुचि नहीं दिखा रहे हैँ।
- आधे सत्र में प्रवेश के लिए विद्यार्थियों ने नहीं कराए पंजीयन
राष्ट्रीय अध्यापक शिक्षा परिषद् (एनसीटीई) के कोर्सों में रिक्त सीटों के लिए अब तक महज 3 फीसदी विद्यार्थियों ने ही नए रजिस्ट्रेशन कराए हैं, जबकि रविवार को पंजीयन कराने का अंतिम दिन है। 8 कोर्सों में कुल 4592 सीटें रिक्त हैं। इन पर प्रवेश के लिए 31 दिसंबर से रजिस्ट्रेशन शुरू हुए थे। शनिवार तक महज 159 नए पंजीयन ही हुए। बीएड ऐसे कोर्स हैं, जिसमें प्रवेश के लिए एक भी आवेदक ने पंजीयन नहीं कराया है, जबकि बीएड में 981 सीटें रिक्त हैं। एनसीटीई के पाठ्यक्रमों में दाखिले के लिए चौथे चरण की अतिरिक्त प्रक्रिया दिसंबर माह में शुरू कराई थी, लेकिन बीच सत्र में विद्यार्थियों ने प्रवेश में रुचि नहीं दिखाई।
8 कोर्सों में हुए रजिस्ट्रेशन
बीएबीएड – 16
बीएससी बीएड – 20
बीएड – 00
बीपीएड – 35
एमएड – 72
बीएलएड – 2
बीएड एमएड – 10
एमपीएड – 4
यूजी-पीजी में 4717 रजिस्ट्रेशन
उच्च शिक्षा विभाग द्वारा यूजी-पीजी के कोर्सों में दाखिले के लिए चल रही प्रवेश प्रक्रिया में शनिवार से नए रजिस्ट्रेशन बंद हो गए हैं। यूजी-पीजी में कुल 4717 नए पंजीयन हुए हैं। इनमें से यूजी में 2618 और पीजी में 2099 विद्यार्थियों ने पंजीयन कराया है। इनमें से यूजी के 2363 और पीजी के 1660 विद्यार्थी दस्तावेजों का सत्यापन भी करा चुके हैं।
यूजी-पीजी के लिए यह रहेगी प्रक्रिया
- कोर्स व विषय समूह में अलग-अलग कॉलेजों में विकल्प सोमवार सुबह 10:30 से दोपहर 1:30 तक चुना जा सकेगा।
- सीएलसी चरण की मेरिट सूची 4 जनवरी कोे दोपहर 3 बजे कॉलेज स्तर पर जारी की जाएगी।
- लिस्ट में नाम आने के बाद ऑनलाइन शुल्क का भुगतान 4 व 5 जनवरी को किया जाएगा।
सोमवार से कर सकेंगे कॉलेजों का चयन
एनसीटीई कोर्सों में प्रवेश लेने वाले आवेदक 4 जनवरी तक शिक्षण संस्थाओं का चयन कर सकेंगे। समेकित मेरिट सूची 5 जनवरी को शाम 6 बजे जारी की जाएगी। सीट आवंटन 9 जनवरी को होगा। आवंटित कॉलेज में ऑनलाइन फीस की रसीद, टीसी व माइग्रेशन 9 से 12 जनवरी तक जमा कर सकेंगे। उच्च शिक्षा विभाग के ओएसडी डॉ. आरके गोस्वामी ने बताया कि प्रवेश से वंचित आवेदक रिक्त स्थानों पर प्रवेश के लिए गुणानुक्रम अनुसार पात्र होंगे।