Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप
इंदौर27 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
अभय प्रशाल में मंच पर भीड़ ,
दिन रविवार समय शाम 4:00 बजे स्थान अभय प्रशाल, यहां पर एक बार फिर से भाजपा का महाकुंभ आयोजित हुआ, इसे महाकुंभ कम और कोरोना कुंभ ज्यादा कहा जा सकता है, कारण आयोजन स्थल से लेकर मंच तक कार्यकर्ताओं का हुजूम मंच पर सीएम शिवराज सिंह के पुत्र कार्तिकेय चौहान द ग्रेट खली और भाजपा महासचिव के बेटे विधायक आकाश विजयवर्गीय ने कार्यकर्ताओं का जोश तो बढ़ाया लेकिन जोश में यह भूल गए कि अभी कोरोना का नहीं है, सेल्फी के लिए द ग्रेट खली के पास जाते लोग नमाज में नजर आए ना सोशल डिस्टेंसिंग थी बस धक्का-मुक्की और पास जाने की जद्दोजहद ही दिखाई दी

बीजेपी के विधायक आकाश विजयवर्गीय द्वारा इंदौर के अभय प्रशाल में युवाओं को मोटिवेशन और कोरोना काल बाद उनका मनोबल बढ़ाने के लिए मोटिवेशन शो ऑर्गेनाइज किया गया था , स्वामी विवेकानंद की थीम पर आयोजित इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि द ग्रेट खली मोजूद थे ,इस दौरान मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की बेटे कार्तिकेय ने आयोजन की अध्यक्षता की और तलवार निकाल कर कार्यक्रम का आगाज किया।। दरअसल विधायक आकाश विजयवर्गीय द्वारा कोरोना काल में युवाओं में आई नकरात्मकता को दूर करने के लिए स्वामी विवेकानंद की थीम पर मनोबल बढ़ाने योग्य कार्यशाला का आयोजन किया जा रहा है। उसी कड़ी में अभय प्रशाल में इस कार्यक्रम को आयोजित किया गया,द ग्रेट खली को देखने के लिए युवाओं में भारी उत्साह देखने को मिला. वही शिवराज सिंह चौहान के बेटे कार्तिकेय भी आयोजन में अध्यक्षता करते नजर आए

बिना मास्क ,तीन सवारी दिखाई दिए कार्यकर्त्ता
बाइक रैली में भी उड़ाई नियम की धजिय्या — भाजपा के युवा कार्यकर्ता बाइक रैली के रूप में सड़कों पर दिखाई दिए ,कई कार्यकर्ताओं के पास न चेहरे पर मास्क था,नहीं वह यातायात के नियमों का पालन करते दिखाई दिए, तीन सवारी सोकर बायको से शहर के कई मार्गों का दौरा भी करते नजर आए. शायद अपने नेता द्वारा कराए जा रहे कार्यक्रम की खुशियां उनके चेहरों पर दिखाई दे रही थी