Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप
इंदौरएक घंटा पहले
- कॉपी लिंक
“पंच लगाये गा इंदौर ” गाने पर झुमने नजर आये
शहर के पूर्वी क्षेत्र में स्थित मेघदूत उपवन में आज सुबह स्वच्छता के गाने पर डांस हुआ इसके साथ ही स्वच्छता के काम में योगदान देने वालों का नगर निगम के द्वारा सम्मान किया गया। स्वच्छता अभियान के तहत शहर में सफाई अभियान चलाया जा रहा है, इसके साथ ही स्वच्छ सर्वेक्षण २०२१ में इंदौर शहर स्वच्छता का पंच लगाएगा,इसके लिये शहर के नागरिको को स्वच्छता के प्रति जागरूक करने के उददेश्य से लगातार विभिन्न आयोजन किये जा रहे है। इस दौरान मेघदूत गार्डन के मॉर्निंग वॉकर और यहां एरोबिक्स करने वाले महिला पुरुषों द्वारा कलेक्टर के सामने मांग रखी गई कि मेघदूत उपवन में 8 बजे के स्थान पर सुबह 9:00 बजे तक निशुल्क प्रवेश दिया जाए। कलेक्टर मनीष सिंह ने निगम प्रशासक डॉक्टर पवन कुमार शर्मा और आयुक्त श्रीमती प्रतिभा पाल की सहमति से वहीं मंच पर इस बात की घोषणा कर दी की कल से मेघदूत उपवन में सुबह 9:00 बजे तक प्रवेश निशुल्क रहेगा । इस घोषणा से मॉर्निंग वॉकर और एरोबिक्स करने वाले महिला पुरुषों में काफी खुशी दिखाई दी।

गार्डन में चर्चा करते मनीष सिंह ,प्रतिभा पाल और पवन कुमार शर्मा
संभागायुक्त बोले- मैं अगले कार्यक्रम में 7.30 बजे आ जाऊंगा
संभागायुक्त व निगम प्रशासक डॉ. पवन कुमार शर्मा ने इस अवसर पर कहा कि मुझे प्रोग्राम की जानकारी मिली कि सुबह इतनी जल्दी प्रोग्राम है मैं यहां आया और मैंने यह देखा कि इतनी सुबह भी शहर के जागरूक नागरिक इतनी एनर्जी के साथ इस कार्यक्रम में पार्टिसिपेट कर रहे हैं इसको देखकर लगता है कि इंदौर स्वच्छता में जरूर स्वच्छता का पंच लगा कर पांचवीं बार इंदौर को देश में स्वच्छ शहर का दर्जा दिलाएगा।