- Hindi News
- Local
- Mp
- Jabalpur
- Passengers, Please Note, Chennai Express Will Depart From PF 6 Via Naya, Balaghat And Gondia From Gaya.
Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप
जबलपुर2 घंटे पहले
- कॉपी लिंक
ब्रॉडगेज की पहली ट्रेन गया-चेन्नई एक्सप्रेस हुई रवाना।
- यात्रियों में दिखा उत्साह, नए रूट से इतिहास बनाते हुए रवाना हुई ट्रेन
यात्रीगण कृपया ध्यान दें! गया से चलकर जबलपुर से नैनपुर, बालाघाट व गोंदिया होकर चेन्नई जाने वाली चेन्नई सुपरफास्ट प्लेटफाॅर्म नंबर छह पर खड़ी है। रविवार शाम ठीक चार बजे जैसे ही मुख्य स्टेशन पर माइक से ये आवाज गूंजी, यात्रियों के चेहरे खिल गए। ये ट्रेन फुल होकर रवाना हुई। बड़ी संख्या में यात्रियों ने इस ट्रेन से बुकिंग कराई थी। ट्रेन को जबलपुर से आगे ले जाने वाला स्टाफ भी उत्साहित था। ट्रेन ठीक 4.05 बजे जबलपुर से नए रूट के साथ इतिहास बनाते हुए रवाना हुई।

SECR के स्टाफ ले गए ट्रेन।
SECR का पहुंचा था स्टाफ
गया-चेन्नई स्पेशल ट्रेन को आगे ले जाने के लिए दक्षिण-पूर्व-मध्य रेलवे (SECR) ने स्टाफ तैनात किया था। प्लेटफाॅर्म नंबर छह पर ट्रेन रुकते ही लोको पायलट गार्ड और टीटी स्टाफ ने जबलपुर मंडल के रेल कर्मियों से चार्ज लिया। इसके बाद ट्रेन रवाना हुई। इस ट्रैक पर नौ महीने बाद यात्री ट्रेन रवाना हुई। ट्रेन से सफर करने वाले यात्री भी खुश थे। खुशी इस बात की थी कि उनकी यात्री जल्दी पूरी होगी। समय भी बचेगा। इस ट्रेन में जबलपुर से सैकड़ों यात्री नैनपुर, बालाघाट, गोंदिया और चेन्नई के लिए रवाना हुए।

यात्रियों में दिखा उत्साह।
बिना आयोजन के चल गई पहली ट्रेन
जबलपुर-गाेंदिया ब्रॉडगेज पूरा होने और इलेक्ट्रिक ट्रैक तैयार होने के बाद पहली ट्रेन रवाना हुई। वर्षों का बहुप्रतीक्षित सपना पूरा हुआ। बावजूद पश्चिम मध्य रेलवे या दक्षिण-पूर्व-मध्य रेलवे (SECR) की ओर से कोई अधिकारी नहीं पहुंचा। बावजूद यात्रियों और ट्रेन ले जाने वाले स्टाफ के उत्साह में कमी नहीं थी। यात्रियों का कहना था कि नए रूट पर यात्रा को लेकर वे रोमांचित हैं। इस रूट पर कई नैसर्गिक प्राकृतिक सुंदरता बिखरी हैं। हालांकि दिन जल्दी ढलने की वजह से अधिक नजारा तो नहीं देख पाएंगे। बावजूद इस ट्रेन के सफल संचालन से दूसरी ट्रेनों के संचालित किए जाने का रास्ता जरूर खुल जाएगा।

हरी झंडी दिखाकर ट्रेन की रवाना।
इस स्टाफ की लगी ड्यूटी
गया-चेन्नई ट्रेन को जबलपुर से ले जाने के लिए नागपुर मण्डल रेल ने लोको पायलट डीएम चामुस्कर, सहायक पायलेट विवेक कुमार और गार्ड पीडी मेवाती को तैनात किया था। इसके अलावा नैनपुर में तैनात वरिष्ठ टीटी एके पाण्डेय के साथ एसके लिल्हारे, आरके ठाकुर, नीरज बघेल उप मुख्य टिकट निरीक्षक को तैनात किया गया था। ट्रेन रवाना होने पर लोको पायलट ने गार्ड को हरी झंडी दिखाकर ट्रेन रवाना की। इस मौके पर SECR के रेलकर्मी, जीआरपी के सुरक्षा कर्मी, डिप्टी एसएस रंजीत महरोलिया मौजूद रहे।