रफ्तार बनी जानलेवा: दो बाइक की आमने-सामने टक्कर, एक युवक की मौत, एक गंभीर, पिकनिक मनाने जा रहे थे

रफ्तार बनी जानलेवा: दो बाइक की आमने-सामने टक्कर, एक युवक की मौत, एक गंभीर, पिकनिक मनाने जा रहे थे


  • Hindi News
  • Local
  • Mp
  • Jabalpur
  • Two Bikes Collide Face to face In Jabalpur, Death Of A Young Man, A Young Man Going To Have A Serious, Picnic

Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप

जबलपुर36 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

एक्सीडेंट में मौके पर हुई इशाक की मौत।

  • बरेला थानांतर्गत भोले भंडारी तिराहे पर हादसा, टक्कर मारने वाला बाइक छोड़कर फरार

रफ्तार ने बाइक सवार की जान ले ली। हादसा रविवार को बरेला क्षेत्र के भोले भंडारी तिराहे पर हुआ। शहर से दो युवक बाइक से पिकनिक मनाने बीजाडांडी जा रहे थे, तभी दूसरी तेज रफ्तार बाइक ने उनकी बाइक में टक्कर मार दी। हादसे में टक्कर मारने वाले को भी चोटें आई हैं। वहीं, दूसरे बाइक चालक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि बाइक पर पीछे बैठा युवक घायल हो गया। उसे मेडिकल अस्पताल में भर्ती कराया गया। पुलिस ने दोनों वाहन जब्त कर लिए हैं।

तिराहे पर हादसा
पसिया रद्दी चौकी गोहलपुर निवासी 27 वर्षीय इशाक शाह उर्फ बाबा और मकबूल (45) के साथ पिकनिक मनाने बाइक से बीजाडांडी निकले थे। सुबह नौ बजे दोनों भोले भंडारी तिराहे पर पहुंचे, तभी सामने से आ रहे बाइक सवार ने टक्कर मार दी। हादसे में दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए। इशाक का सिर फट गया था। अधिक खून बहने से मौके पर ही मौत हो गई। वहीं, मकबूल को गंभीर हालत में मेडिकल अस्पताल में भर्ती कराया गया है। टक्कर मारने वाला युवक बाइक छोड़कर फरार हो गया। उसकी बाइक में नंबर नहीं था। हादसे की खबर पाकर मौके पर बरेला पुलिस पहुंची।

पिकअप की टक्कर से बाइक सवार घायल
उधर, पाटन क्षेत्र के पौड़ी खुर्द रोड पुलिया के पास बाइक सवार राजा दीक्षित को पिकअप एमपी 20 जीबी 2326 ने टक्कर मार दी। हादसे में उसके सिर व हाथ में चोट आई है। वह बाइक लेकर खेत की ओर घूमने गया था। गांव के एक व्यक्ति की सूचना पर मौके पर पहुंचे मामा गया प्रसाद बिल्थरे ने उसे अस्पताल पहुंचाया और मामले की शिकायत पाटन थाने में दर्ज कराई।



Source link