Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप
देवास16 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
- पुलिया खुदाई के दाैरान रेल ट्रैक के पास की धंस गई थी मिट्टी, जिसे फिर से भरकर पानी से दबाया गया
उज्जैन बायपास के पास रेलवे ट्रैक पर पाेल नंबर 27 के पास पुलिया निर्माण के लिए की खुदाई के दाैरान गुरुवार काे मिट्टी धंस गई थी, जिसे फिर से भरकर सही किया गया था। जिस स्थान पर मिट्टी धंसी थी वहां शुक्रवार काे दिन में चार से पांच बार पानी डालकर जेसीबी से दबाया गया था।
मिट्टी के अच्छे से दबने के बाद ट्रैक के व्यवस्थित हाेने पर शनिवार सुबह से ट्रेनाें की गति बढ़ा दी है। शुक्रवार ट्रेनें 10 की स्पीड से गुजरी, लेकिन शनिवार काे ट्रैक की स्थिति सुधरने पर ट्रेनाें काे 45 की स्पीड से निकाला गया है। पहले 80 से 90 की स्पीड में ट्रेनें गुजरती थी, लेकिन मिट्टी धंसने के बाद स्पीड कम कर दी है।
इंदाैर, देवास और उज्जैन के बीच में लाइन दाेहरीकरण का काम तेजी से चल रहा है। उज्जैन की तरफ से काम हाेता हुआ देवास रेलवे स्टेशन की तरफ आ रहा है। देवास के बाद उज्जैन की तरफ आने वाले नारंजीपुर रेलवे स्टेशन के पास बक्से का अंडरपास बनने का कार्य चल रहा है। यह कार्य शनिवार रात में हाेना था, लेकिन ट्रेनाें की आवक-जावक ज्यादा हाेने से पश्चिम रेलवे ने इसे निरस्त कर दिया है। संभवत: नारंजीपुर में कांक्रीट के बक्से लगाने का काम संभवत: 6 जनवरी की रात में हाेगा। वहां का काम पूरा हाेने के बाद देवास में पाेल नंबर 27 के पास बक्से लगाकर अंडरपास का काम शुरू किया जाएगा।