Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप
रतलाम11 घंटे पहले
- कॉपी लिंक
जवाहर नगर स्थित चार बत्ती चौराहे पर संत शिरोमणि बालीनाथ जी महाराज की जयंती पर धार्मिक कार्यक्रम हुए। संत बालीनाथ जी की महाआरती के साथ ही समाज के वरिष्ठजनों का सम्मान किया गया। इसके बाद खाटू श्याम की भजन संध्या का आयोजन किया गया। अभा बैरवा महासभा द्वारा आयोजित किए गए कार्यक्रम में समाज के हीरालाल प्रेम, सीताराम रमन, रमेशचंद्र मरमट, प्रेम बेनावल, नाथुलाल, लालचंद जोनवेल, जगदीश सूर्यवंशी, महेश गामे, ईश्वरलाल लोदवाल सहित अन्य का सम्मान किया गया। इसके बाद खाटू श्याम भजन संध्या हुई जिसमें समाजजन सहित अन्य बड़ी संख्या में श्रद्धालु मौजूद रहे। प्रेम एन वासेन, निर्मल जोनवेल, सुधीर नागवत, रवि रमन, जसवंत आकोदिया, शैलेष आकोदिया, नरीज मरमट, प्रतीक वासेन, कल्पेश चावंड सहित समाजजन मौजूद रहे।