सिरफिरे बदमाशों का उत्पात: बाइक सवार बदमाशों ने घर के बाहर की फायरिंग, आंगन में अलाव ताप रही महिला के पेट में लगी

सिरफिरे बदमाशों का उत्पात: बाइक सवार बदमाशों ने घर के बाहर की फायरिंग, आंगन में अलाव ताप रही महिला के पेट में लगी


  • Hindi News
  • Local
  • Mp
  • Gwalior
  • Bike riding Miscreants Firing Outside The House, Penetrating The Door And Carrying The Bonfire In The Courtyard Of The Woman

Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप

ग्वालियर23 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

घायल महिला का अस्पताल में इलाज चल रहा है

  • हजीरा के न्यू नरसिंह नगर में शनिवार रात की घटना

हजीरा में शनिवार रात बाइक सवार सिरफिरे बदमाशों ने हंगामा मचाया है। एक घर के सामने दरवाजे को निशाना बनाकर फायरिंग की गई है। जिसमें एक गोली लकड़ी के दरवाजे को चीरते हुए आंगन में अलाव ताप रही महिला के पेट में जाकर लगी है। गंभीर हालत में महिला को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना हजीरा के न्यू नरसिंग नगर की है। बाइक सवार रात 2 बजे फिर लौटे हैं और 3 से 4 हवाई फायर किए हैं। पर यह बाइक सवार कौन थे इस परिवार से क्या रंजिश थी यह पता नहीं चल सका है।

हजीरा थाना क्षेत्र स्थित न्यू नरसिंह नगर निवासी परम सिंह राजपूत एक निजी संस्था में कर्मचारी हैं। शनिवार रात वह ड्यूटी के बाद घर लौटे और खाना खाकर पत्नी राजकुमारी के साथ घर के आंगन में अलाव जलाकर बैठ गए। रात करीब 11 बजे अचानक दो गोलियां चलने की आवाज आई। इसी समय आंगन में अलाव ताप रही परम की पत्नी राजकुमारी पेट पकड़कर गिर पड़ी। परमसिंह ने उसे देखा तो पेट से खून बह रहा था। तत्काल उसे अस्पताल लेकर पहुंचे और पुलिस को सूचना दी। पुलिस मौके पर पहुंची तो कुछ स्थानीय लोगों ने बताया कि बाइक सवार युवकों ने परम के घर को निशाना बनाकर गोलियां चलाई थीं। यह पता चलते ही पुलिस जांच में जुट गई है। घायल के पति ने किसी से भी झगड़ा नहीं होने की बात कही है। पुलिस समझ नहीं पा रही है कि बाइक सवारों ने उसके घर निशाना बनाकर क्यों फायरिंग की है। क्योंकि गोली दरवाजा से पार होते हुए महिला को लगी है।

रात को फिर फायरिंग

अभी पुलिस जांच कर वापस लौटी ही थी कि रात 2 बजे फिर बाइक सवार न्यू नरसिंह नगर में लौटे और 3 से 4 हवाई फायर किए हैं। बाइक सवार सिरफिरे बदमाश कौन है यह पता नहीं चल सका है। पर फायरिंग से दहशत है।



Source link