सिर में फंसा तीर: दुष्कर्म के लिए पत्नी को उठाकर ले जा रहे थे ; विरोध करने वाले पति पर जानलेवा हमला

सिर में फंसा तीर: दुष्कर्म के लिए पत्नी को उठाकर ले जा रहे थे ; विरोध करने वाले पति पर जानलेवा हमला


  • Hindi News
  • Local
  • Mp
  • Indore
  • Husband Clashed With Miscreants Taking Wife For Misdeeds, Arrows Hit Husband’s Head In Miscreants.

Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप

इंदौर5 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

घायल युवक के सिर में तीर फंसा हुआ है।

  • घायल को बड़वानी से इंदौर एमवाय अस्पताल इलाज के लिए लेकर पहुंचे परिजन

शनिवार रात बड़वानी से एमवाय अस्पताल में घायल युवक पहुंचा जिसके सिर में तीर घुसा हुआ था। परिजनों ने बताया कि घायल की पत्नी को बदमाश अपहरण कर दुष्कर्म करने के लिए ले जा रहे थे, जब युवक ने इसका विरोध किया तो बदमाशों ने युवक पर तीर से हमला कर दिया जिसमें वो गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल को परिजन उपचार के लिए एमवाय अस्पताल लेकर आए, जहां अब घायल के सिर का ऑपरेशन कर तीर निकाला जाएगा।

घायल को उपचार के लिए अस्पताल लेकर पहुंचे परिजन।

घायल को उपचार के लिए अस्पताल लेकर पहुंचे परिजन।

बड़वानी से एमवाय अस्पताल पहुंचे घायल का नाम शेर सिंह है। वह मूल रूप से बड़वानी जिले के ग्राम बलखड़ी का रहने वाला है। परिजनों के अनुसार शनिवार को भारत और कन्हैया नामक बदमाश अपने कुछ साथियों के साथ आए और शेर सिंह कि पत्नी को उठाकर ले जाने लगे। उसने जब इसका विरोध किया तो बदमाशों ने उसकी पिटाई कर दी और उस पर तीर से हमला कर दिया। बदमाशों ने उस पर तीर से हमला किया, जिसमें एक तीर शेर सिंह के सिर में फंस गया। घायल को परिजन पहले बड़वानी ओर फिर इंदौर लेकर पहुंचे। फिलहाल घायल का प्राथमिक उपचार जारी है। डाॅक्टर ऑपरेशन कर सिर में फंसा तीर निकालेंगे।



Source link