Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप
बांदरी9 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
बांदरी से 3 किलोमीटर आगे राठौर बंगले के पास दो युवक साइकिल से बांदरी की ओर जा रहे थे, तभी बीना से सागर कि ओर जा रहे बाइक सवार दाे युवक अनियंत्रित होकर एक तरफ से दूसरी तरफ जाकर साइकिल चालक से टकरा गए। जिससे चारों लोग घायल हो गए।
बाइक क्रमांक की तेज रफ्तार होने कि वजह से साइकिल चालक रतिराम अहिरवार 40 साल निवासी खेजरा की घटना स्थल पर ही मौत हो गई। बाइक चालक आकाश रैकवार 19 साल निवासी बीना निवासी को सिर में गंभीर चोट आई। अन्य दो घायल नरेश बंसल 38 वर्ष तथा वेदप्रकाश रैकवार 20 साल काे भी चाेट आई है।
घटना की जानकारी मिलते ही 108 एम्बुलेंस माैके पर पहुंची, एंबूलेंस के डॉ. शेख अज़हर ने घायलों काे प्राथमिक उपचार देकर जिला अस्पताल सागर पहुंचाया।