डेविड मलान का सिक्स फैन के बीयर मग में गिरा (फोटो-मलान इंस्टाग्राम)
बिग बैश लीग 2020 में होबार्ट हरीकेंस के लिए खेल रहे डेविड मलान (Dawid Malan Six) का छक्का सुर्खियां बटोर रहा है, उसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
मलान का सिक्स बीयर के ग्लास में गिरा
डेविड मलान ने शनिवार को मेलबर्न स्टार्स के खिलाफ मैच में लांस मॉरिस की गेंद पर शानदार छक्का लगाया. गेंद सीधे स्टेडियम में बैठे फैंस के बीयर ग्लास में गिर गई. फील्डर ने गेंद मांगी तो उस फैन ने उसे लौटाया नहीं. बल्कि वो बीयर पीने लगा और गेंद तब भी उसी ग्लास में थी. क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने ये वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया है जो कि वायरल हो रहा है.
IND VS AUS: रोहित शर्मा, पंत और शुभमन गिल का सिडनी में खेलना तय, क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया है असहाय!
मलान ने जिताया टीम को मैच
बता दें डेविड मलान ने मेलबर्न स्टार्स के खिलाफ 56 गेंदों में 75 रनों की पारी खेली. बाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने अपनी पारी में 7 चौके और 3 छक्के लगाए. मलान की पारी के दम पर होबार्ट ने 20 ओवर में 164 रन बनाए और जवाब में मेलबर्न स्टार्स की टीम 143 रन ही बना पाई और 21 रनों से मैच गंवा बैठी. तेज गेंदबाज स्कॉट बोलैंड को मैन ऑफ द मैच चुना गया जिन्होंने 4 ओवर में 22 रन देकर 2 विकेट लिये. बता दें इस मैच में मेलबर्न स्टार्स के कप्तान ग्लेन मैक्सवेल ने 37 गेंदों में 70 रनों की पारी खेली लेकिन इसके बावजूद उनकी टीम मैच हार गई.