चेतेश्वर पुजारा चोटिल होते-होते बचे(PIC : AP)
भारत और ऑस्ट्रेलिया (India vs Australia) की टीम फिलहाल मेलबर्न में तीसरे टेस्ट के लिए अभ्यास कर रही है. 4 जनवरी को दोनों टीमें सिडनी के लिए उड़ान भरेगी
शनिवार का दिन दोनों टीमों के लिए हादसों से भरा रहा. एक ही पिच पर नेट अभ्यास के दौरान कुल 3 खिलाड़ी चोटिल हो गए. पहले चेतेश्वर पुजारा चोटिल हुए, उनके बाद पृथ्वी शॉ और फिर ऑस्ट्रेलिया के मैथ्यू वेड भी चोटिल हो गए.
And now Wade gets a stinger facing Neser. Same net in which Pujara and Shaw had trouble. #AUSvIND pic.twitter.com/8sUOtthWan
— Melinda Farrell (@melindafarrell) January 2, 2021
पुजारा थ्रोडाउन पर बल्लेबाजी प्रैक्टिस कर रहे थे, लेकिन गेंद उनकी कोहनी पर जा लगी. गेंद लगते ही पुजारा दर्द से कराह उठे. इसके बाद वो नेट्स से बाहर चले गए. हालांकि बाद में वो वापस आ गए थे. इसके बाद खबर आई कि पृथ्वी शॉ भी थ्रो डाउन सेशन के दौरान चोटिल हो गए. उनके अंगूठे में चोट लगी. टीम इंडिया के लिए तीसरे टेस्ट से पहले यह किसी बड़े झटके से कम नहीं था, क्योंकि पहले ही चोट के चलते मोहम्मद शमी और उमेश यादव सीरीज से बाहर हो गए हैं. यह भी पढ़ें :
IND vs AUS: चौथे टेस्ट के लिए ब्रिस्बेन नहीं जाना चाहती टीम इंडिया, जानिए पूरा मामला
हनीमून से वापस आना चाहते हैं युजवेंद्र चहल, पत्नी धनश्री से कहा- चलो घर
वहीं शाम होते होते खबर आई कि उसी नेट पर ऑस्ट्रेलियाई सलामी बल्लेबाज मैथ्यू वेड भी चोटिल हो गए. उनके बाएं हाथ पर चोट लगी. एक भी खिलाड़ी की चोट दोनों टीमों के लिए चिंता बढ़ा देगी, क्योंकि टीम इंडिया और ऑस्ट्रेलियाई टीम इस समय चोट से जूझ रही है.चोट के चलते ही पिछले दो टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया को डेविड वॉर्नर के बिना मैदान पर उतरना पड़ा था.