टी नटराजन ने लपका बेहतरीन कैच (साभार-नटराजन इंस्टाग्राम)
टी नटराजन (T Natarajan) को टीम इंडिया की टेस्ट टीम में जगह मिली है, उन्हें चोटिल उमेश यादव की जगह मौका मिला.
नटराजन ने लपका बेहतरीन कैच
बीसीसीआई ने ट्विटर पर जो वीडियो पोस्ट किया है उसमें टी नटराजन बेहतरीन कैच लपकते दिख रहे हैं. गेंद काफी ऊपर हवा में होती है और टी नटराजन पीछे की ओर भागते हुए शानदार कैच लपकते हैं, जिसके बाद टीम इंडिया के दूसरे खिलाड़ी उनकी तारीफ करते हैं. नटराजन के इस कैच से बीसीसीआई भी प्रभावित हुई. यही वजह है कि उसने इस वीडियो में कैप्शन डाला- टी नटराजन मौकों को लपक रहे हैं.
@Natarajan_91 has been grabbing his chances very well on this tour. 😁🙌 #TeamIndia #AUSvIND pic.twitter.com/sThqgZZq1k
— BCCI (@BCCI) January 3, 2021
IPL में एक छक्का नहीं लगाया, अब ग्लेन मैक्सवेल ने ठोके 159 गेंदों पर 249 रन
बता दें टी नटराजन को आईपीएल 2020 में शानदार प्रदर्शन के बाद टीम इंडिया में जगह मिली थी. उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ कैनबरा में डेब्यू किया और 2 विकेट लिये. इसके बाद टी20 सीरीज में इस बाएं हाथ के तेज गेंदबाज ने सबसे ज्यादा 6 विकेट अपने नाम किये. भारत ने ये सीरीज 2-1 से अपने नाम की. अब टी नटराजन को टेस्ट टीम में मौका मिला है और अगर उन्हें सिडनी या ब्रिसबेन टेस्ट की प्लेइंग इलेवन में मौका मिलता है तो उनसे अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद सभी को होगी.