भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चौथा टेस्ट ब्रिस्बेन में खेला जाएगा
भारत और ऑस्ट्रेलिया (India vs Australia) के बीच बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी (Border-Gavaskar Trophy) का आखिरी और चौथा टेस्ट मैच ब्रिस्बेन (Brisbane) में खेला जाना है.
- News18Hindi
- Last Updated:
January 3, 2021, 12:51 PM IST
Today I was asked about reports the Indian Cricket Team wants quarantine restrictions eased just for them, ahead of the upcoming Gabba Test. My response 👇 #Cricket #IndiavsAustralia @ICC @CricketAus pic.twitter.com/MV7W0rIntM
— Ros Bates MP (@Ros_Bates_MP) January 3, 2021
दोबारा नहीं होना चाहती है क्वारंटीन भारतीय टीमक्रिकबज से बात करते हुए भारतीय टीम के एक सूत्र ने कहा कि ऑस्ट्रेलिया पहुंचने से पहले हम दुबई में 14 क्वारंटीन रहे थे और यहां पहुंचने के बाद फिर 14 क्वारंटीन. इसका मतलब हम करीब महीने भर कठिन बबल में रहे. अब दौरे के समापन के समय हम फिर से क्वारंटीन नहीं होना चाहते. सूत्र के कहा कि हम ब्रिस्बेन नहीं जाना चाहते, यदि इसका मतलब फिर से होटल में फंसना है, सिवाय मैदान जाने के. टीम इंडिया सोमवार को सिडनी के लिए उड़ान भरेगी.
यह भी पढ़ें:
IND vs AUS: चौथे टेस्ट के लिए ब्रिस्बेन नहीं जाना चाहती टीम इंडिया, जानिए पूरा मामला
ब्रिस्बेन में ही खेलना चाहती है ऑस्ट्रेलियाई टीम
ऑस्ट्रेलियाई सलामी बल्लेबाज मैथ्यू वेड ने रविवार को कहा कि उनकी टीम नहीं चाहती कि ब्रिस्बेन में होने वाला अंतिम टेस्ट मैच भी सिडनी में खेला जाए. ऑस्ट्रेलियाई टीम 1988 से बाद से ब्रिस्बेन में एक भी टेस्ट मैच नहीं हारी है. वहीं भारतीय टीम इस मैदान पर कभी जीतने में सफल नहीं रही है. चौथा और अंतिम टेस्ट मैच 15 जनवरी से खेला जाएगा. चार मैचों की सीरीज अभी 1-1 से बराबर है.