MPPSC 2020: स्टेट फॉरेस्ट सर्विस प्रीलिम्स एग्जाम का नोटिफिकेशन जारी, 111 पदों पर भर्ती के लिए 11 जनवरी से शुरू होगी एप्लीकेशन प्रोसेस

MPPSC 2020: स्टेट फॉरेस्ट सर्विस प्रीलिम्स एग्जाम का नोटिफिकेशन जारी, 111 पदों पर भर्ती के लिए 11 जनवरी से शुरू होगी एप्लीकेशन प्रोसेस


  • Hindi News
  • Career
  • MPPSC Sarkari Naukri | MPPSC Naukri State Forest Service Posts Recruitment 2020 : 111 Posts For State Forest Service Posts, Madhya Pradesh Public Service Commmission Notification For Details Like Eligibility, How To Apply

Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप

16 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

मध्य प्रदेश पब्लिक सर्विस कमीशन (MPPSC) ने स्टेट फॉरेस्ट सर्विस एग्जाम 2020 प्रीलिम्स का नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। कैंडिडेट्स MPPSC की ऑफिशियल वेबसाइट mppsc.nic.in पर जारी नोटिफिकेशन देख सकते हैं। परीक्षा के लिए एप्लीकेशन प्रोसेस 11 जनवरी, 2021 से शुरू होगी, जो 10 फरवरी, 2021 तक जारी रहेगी। परीक्षा के जरिए कुल 111 पदों पर भर्ती की जाएगी। वहीं, परीक्षा का आयोजन 11 अप्रैल, रविवार को आयोजित किया जाएगा।

पदों की संख्या- 111 पद

सहायक वन संरक्षक – 06 पद

वन क्षेत्रपाल – 105 पद

योग्यता

सहायक वन संरक्षक- सहायक वन संरक्षक के पदों पर अप्लाई करने वाले कैंडिडेट्स के पास भौतिक विज्ञान , रसायन विज्ञान, वनस्पति विज्ञान, प्राणिशास्त्र, भू-विज्ञान, गणित, सांख्यिकी, कृषि, वानिकी, पर्यावरण विज्ञान, पशुचिकित्सा विज्ञान में से किसी एक विषय के साथ स्नातक की डिग्री होनी चाहिए।

वन क्षेत्रपाल- वन क्षेत्रपाल के पदों पर अप्लाई करने के लिए कैंडिडेट्स को किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय/ संस्थान से विज्ञान / यांत्रिकी / कृषि विज्ञान / वानिकी में स्नातक उपाधि या समकक्ष परीक्षा पास होनी चाहिए। साथ ही स्नातक में भौतिक विज्ञान , रसायन विज्ञान, वनस्पति विज्ञान, प्राणिशास्त्र, भू-विज्ञान, गणित, सांख्यिकी, कृषि, वानिकी, पर्यावरण विज्ञान में से कोई एक विषय अवश्य होना चाहिए।

आयु सीमा

सभी पदों आवेदन करने वाले कैंडिडेट्स के लिए न्यूनतम आयु 21 साल तय की गई है। वहीं, सहायक वन संरक्षक के पदों के लिए अधिकतम आयु 40 साल है, जबकि वन क्षेत्रपाल के पदों के लिए अधिकतम आयु 33 साल तय की गई है। रिजर्व कैटेगरी के कैंडिडेट्स (राज्य के मूल निवासी) को अधिकतम आयु में नियमानुसार छूट दी जाएगी।

आवेदन शुल्क

  • एससी, एसटी और पीडब्ल्यूडी उम्मीदवारों के लिए- 250 रुपए
  • अनारक्षित और अन्य के लिए – 500 रुपए

सिलेक्शन प्रोसेस

इन पदों के लिए कैंडिडेट्स का सिलेक्शन प्रीलिम्स परीक्षा, मुख्य परीक्षा और इंटरव्यू के आधार पर होगा। सहायक वन संरक्षक और वन क्षेत्रपाल पद के लिए प्रीलिम्स परीक्षा, राज्य सेवा प्रीलिम्स परीक्षा के साथ ही होगी। राज्य सेवा और वन सेवा परीक्षा के लिए आवेदन के इच्छुक कैंडिडेट्स एक ही कॉमन ऑनलाइन आवेदन के जरिए आवेदन कर सकते हैं। बशर्ते वे पात्रता मानदंडों को पूरा करते हों।

जरूरी तारीखें-

ऑनलाइन आवेदन शुरू होने की तारीख 11 जनवरी, 2021
ऑनलाइन आवेदन और फीस जमा करने का आखिरी तारीख 10 फरवरी, 2021
करेक्शन की तारीख 15 से 12 जनवरी,2021
एडमिट कार्ड जारी होने की तारीख 06 से 10 अप्रैल, 2021
प्रीलिम्स परीक्षा की तारीख 11 अप्रैल, 2021

यह भी पढ़ें-

MPPSC 2020:स्टेट सर्विस प्रीलिम्स एग्जाम का नोटिफिकेशन जारी, 11 जनवरी से 10 फरवरी तक करें आवेदन, 235 पदों पर भर्ती के लिए 11 अप्रैल को होगी परीक्षा

सरकारी नौकरी:HSSC ने कांस्टेबल के 7298 पदों पर भर्ती के लिए मांगे आवेदन, 11 जनवरी से ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे 12वीं पास कैंडिडेट्स​​​​​​​



Source link