NZ vs PAK: अजहर अली (Azhar Ali) 93 रन बनाकर आउट हुए जबकि मोहम्मद रिजवान (Mohammad Rizwan) ने 61 रनों की पारी खेली. रिजवान का टेस्ट क्रिकेट में यह लगातार पांचवां अर्धशतक है.
NZ vs PAK: अजहर अली (Azhar Ali) 93 रन बनाकर आउट हुए जबकि मोहम्मद रिजवान (Mohammad Rizwan) ने 61 रनों की पारी खेली. रिजवान का टेस्ट क्रिकेट में यह लगातार पांचवां अर्धशतक है.
- News18Hindi
- Last Updated:
January 3, 2021, 10:52 AM IST
काइल जेमीसन ने लिए पांच विकेट
इससे पहले न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया. कीवी गेंदबाज ने टिम साउथी ने कप्तान का फैसला सही साबित करते हुए शान मसूद को बिना खाता खोले ही आउट कर दिया. इसके बाद अनुभवी अजहर अली ने पारी संवारने का काम किया और अपने करियर का 32वां अर्धशतक पूरा किया. अजहर ने आबिद अली (25) के साथ दूसरे विकेट के लिए 62 रन जोड़े लेकिन इसके बाद जेमीसन ने कहर बरपाया. उन्होंने इनस्विंगर पर आबिद को आउट किया और फिर हारिस सोहेल (एक) और फवाद आलम (दो) को भी पवेलियन भेजा. जेमीसन ने दूसरे सेशन में मोहम्मद रिजवान को आउट करके अपना चौथा विकेट लिया.
यह भी पढ़ें:IND VS AUS: बड़ी खबर- टीम इंडिया से अलग किये गए रोहित शर्मा, शुभमन गिल, ऋषभ पंत समेत 5 खिलाड़ी
पाकिस्तानी गेंदबाज के निकले आंसू, कहा-हर कीमत पर टीम में जगह चाहता हूं
कप्तान के आउट होने के बाद क्रीज पर फहीम अशरफ उतरे. फहीम जब चार रन पर थे तब मैट हेनरी की गेंद पर रोस टेलर ने स्लिप में उनका कैच छोड़ा था. उसके बाद अशरफ ने संभलकर खेला. उन्होंने अजहर अली के साथ छठे विकेट के लिए 56 रनों की साझेदारी की. अली को मैट हेनरी ने जबकि अशरफ को जेमीसन ने आउट किया. जेमीसन ने टेस्ट क्रिकेट में तीसरी बार पारी में पांच विकेट चटकाया है. न्यूजीलैंड पहला टेस्ट मैच 101 रन से जीतकर दो मैचों की सीरीज में 1-0 से आगे चल रहा है. (भाषा इनपुट के साथ)