Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप
छतरपुर10 घंटे पहले
- कॉपी लिंक
ईशानगर रोड पर टूटी पड़ी पानी की पाइप लाइन को सुधारते कर्मचारी।
- ठेकेदार से लोग परेशान, हितग्राहियों से ही करा रहा कनेक्शन का गड्ढा
छतरपुर नगर पालिका की लापरवाही के चलते पिछले 15 दिनों से शहर के लोगों को अमृत जल आवर्धन योजना के तहत पेय जल उपलब्ध नहीं हो पा रहा है। इस कारण शहर के लोग इन दिनों परेशान हो रहे हैं। वहीं छतरपुर नगर पालिका अधिकारी एक-दो दिन में पाइप लाइन के लीकेज सुधरते ही शहर में पेय जल सप्लाई होने की बात कर रहे हैं। बता दे कि अमृत जल आवर्धन योजना के तहत धसान नदी के पचेर घाट स्थित धसान नदी से छतरपुर शहर में पेय जल सप्लाई किया जाता है।
पचेर घाट से शहर में पुराना बिजावर नाका स्थित पंप हाउस तक पानी पहुंचाने के लिए करीब 40 किमी की पाइप लाइन डाली गई है। इसमें ईशानगर रोड स्थित खड़गांय के पास कई स्थानों पर बड़े-बड़े लीकेज हो गए हैं। इन लीकेज को सुधारने के लिए पिछले दिनों छतरपुर नपा कर्मचारियों ने रिपेरिंग का कार्य शुरू किया। पर 15 दिन से अधिक गुजर जाने के बाद भी यह कर्रवाई इन लीकेज को नहीं सुधार पाए हैं। इस कारण शहर के लोगों को पेयजल उपलब्ध नहीं हो पा रहा है। अभी भी नपा अधिकारी शहर में एक-दो दिन में पानी सप्लाई शुरू होने की बात कर रहे हैं। शहर में अमृत योजना के 12 हजार नए कनेक्शन होने के बाद शहर में कुल 21 हजार नल कनेक्शन हो गए है।
नगर पालिका और सीएम हेल्पलाइन पर शिकायत
शहर के जिन घरों में पहले से नल कनेक्शन नहीं है। उन सभी परिवारों को अमृत जल आवर्धन योजना के तहत फ्री नल कनेक्शन दिए जाने हैं। इसके लिए हितग्राही को नगर पालिका छतरपुर में एक आवेदन और अपने निवास का प्रमाण देना होगा। इसके बाद ठेकेदार हितग्राही के घर में नया नल कनेक्शन कर देगा। पर यह ठेकेदार शहर के लोगों से ही कनेक्शन के लिए घर पर फिटिंग, खुदाई सहित जरूरी निर्माण करा रहा है।
जो हितग्राही नल कनेक्शन के लिए गड्ढा नहीं कराता ठेकेदार उसका कनेक्शन नहीं करता। पिछले दिनों बड़ी कुंजरेटी के प्रमोद जैन और महलों के पास के अनीश राईन से नए कनेक्शन के लिए आवेदन किया। मौके पर पहुंचे ठेकेदार ने इन लोगों से मजदूर बुलाकर रोड पर गड्ढा कराने को कहा। इन हितग्राहियों ने नियम का हवाला देते हुए गड्ढा कराने से इनकार कर दिया। इस बात से नाराज ठेकेदार ने कनेक्शन करने से इनकार कर दिया। इसके बाद इन लोगों ने नगर पालिका छतरपुर और सीएम हेल्पलाइन पर शिकायत की पर आज तक कुछ भी नहीं हुआ।
सीधी बात- अंकित अरजरिया, अम्रत जल योजना प्रभारी
कुछ कॉलोनियों में सोमवार और बाकी में मंगलवार से शुरू हो जाएगी सप्लाई
पिछले 15 दिन से शहर में पेय जल सप्लाई क्यों नहीं हो पा रहा है?
ईशानगर रोड स्थित खड़गांय गांव के पास से निकली मुख्य पाइप लाइन में लीकेज में सुधार कार्य चलने के कारण बिजावर नाका की मुख्य टंकियों में पानी नहीं पहुंच पाया। इसलिए शहर में पेय जल सप्लाई नहीं हो पा रहा है।
शहर में कब तक पानी सप्लाई होने की उम्मीद है?
अधिकांश पाइप लाइन में सुधार हो चुका है, एक-दो लीकेज बचे थे, जिनमें रविवार को सुधार कर लिया गया है। देर शाम को पचेर घाट से पानी सप्लाई शुरू हो जाएगी। सोमवार की सुबह शहर की अधिकांश कॉलोनियों में पानी सप्लाई शुरू हो जाएगी। बाकी की कॉलोनियों में मंगलवार से पानी मिलने लगेगा।
ठेकेदार नियम विरुद्ध तरीके से हितग्राहियों से नल कनेक्शन के लिए गड्ढे क्यों करा रहा है?
अब तक इसकी मेरे पास कोई भी लिखित शिकायत नहीं आई है। यदि शहर के किसी हितग्राही से ठेकेदर जबरन नल कनेक्शन के लिए गड्ढे करा रहा है तो मुझे शिकायत करें, मैं तुरंत जांच कर कार्रवाई करूंगा।
लीकेज के पानी से खेतों की सिंचाई कर रहे किसान
ईशानगर रोड पर पेय जल पाइप लाइन में कई महीनों से बड़े-बड़े लीकेज मौजूद हैं। इन लीकेज पर नपा प्रशासन ने ध्यान नहीं दिया। इस बात का फायदा उठाते हुए किसानों ने लीकेज से निकलने वाले पानी का स्तेमाल रोड के किनारों पर स्थित खेतों की सिंचाई के लिए शुरू कर दिया। इस बात की जानकारी लगने के बाद नपा प्रशासन जागा और 15 दिन पहले पाइप लाइन में मौजूद बड़े-बड़े लीकेज सुधारने का कार्य शुरू किया। इस सुधार कार्य की गति इतनी अधिक धीमी है कि 15 दिन से अधिक गुजर जाने के बाद भी कर्मचारी इस टूटी पाइप लाइन को नहीं सुधार पाए हैं। इस कारण अभी तक शहर के लोगों को पानी उपलब्ध नहीं हो पा रहा है।