एक किलोवाॅट तक के ग्राहकों को राहत: फरवरी तक केवल खपत के आधार पर बिल दिए जाएंगे

एक किलोवाॅट तक के ग्राहकों को राहत: फरवरी तक केवल खपत के आधार पर बिल दिए जाएंगे


Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप

इंदौरएक घंटा पहले

  • कॉपी लिंक

प्रतीकात्मक फोटो

  • अन्य प्रभार अभी नहीं जोड़ा जाएगा, जिले के दो लाख से ज्यादा उपभोक्ताओं को होगा लाभ

कोरोना काल को देखते हुए ऊर्जा विभाग ने एक किलोवाॅट (सिंगल फेज) वाले उपभोक्ताओं को फिर राहत दी है। ऐसे उपभोक्ताओं से फरवरी तक केवल बिजली खपत के आधार पर बिल लिए जाएंगे। बिल अन्य प्रभार जोड़कर नहीं भेजा जाएगा। फरवरी बाद के बिलों में समायोजन किया जाएगा। वहीं जो उपभोक्ता बिल माफ या आधा करवा रहे हैं, वे भी फरवरी तक योजना का लाभ ले सकते हैं। स्थगित कराए बिलों की राशि भी फरवरी बाद के बिल में वसूली जाएगी। ऊर्जा विभाग ने तीनों वितरण कंपनी को आदेश जारी किए हैं। अगस्त में भी सरकार ने आदेश जारी कर सितंबर तक के बिल केवल बिजली खपत के आधार पर वसूलने का कहा था।

अकेले इंदौर जिले में दो लाख से ज्यादा उपभोक्ताओं को लाभ होगा। हालांकि लोगों में यह गलतफहमी है कि बिल माफ किए जा रहे हैं, जबकि शासन ने साफ कर दिया कि उपभोक्ता चाहें तो बिल फिलहाल सस्पेंड करवा सकते हैं। बाद में वसूली की जाएगी।

और महंगी होगी बिजली; 26% से ज्यादा दाम बढ़ाने का प्रस्ताव भेजेंगी कंपनियां
पावर मैनेजमेंट कंपनी वर्ष 2021-22 के लिए 31 जनवरी तक नियामक आयोग के समक्ष याचिका लगाएगी। आयोग ने हाल ही 15 पैसे प्रति यूनिट बिजली महंगी की थी। 27 दिसंबर से नई दर लागू भी हो गईं। 31 मार्च के बाद बिजली और महंगी होने के आसार हैं। मुफ्त बिजली, बिल माफी, किसानों को सब्सिडी जैसी योजनाओं से बिजली कंपनी पर भार पड़ रहा है। इसे कम करने के लिए बिजली 26 फीसदी से ज्यादा महंगी करने का प्रस्ताव आयोग को भेजा जा सकता है।



Source link