Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप
पृथ्वीपुर3 घंटे पहले
- कॉपी लिंक
थाना अंतर्गत नगर के जेरोन रोड़ पर अवैध रूप से रात में रेत भरकर जा रहे ट्रैक्टर को पुलिस ने गश्त के दौरान पकड़ा।
थाना प्रभारी नरेन्द्र त्रिपाठी ने बताया कि जेरोन थाना के रोतेरा गांव से अवैध रूप से रेत से भरकर संजीवन पिता विजय यादव पृथ्वीपुर की ओर ला रहा था। तभी पृथ्वीपुर आते ही उसे गश्त के दौरान पुलिस ने रोका और रेत रॉयल्टी के दस्तावेज मांगे।
जो चालक प्रस्तुत नहीं कर पाया। साथ ही ट्रैक्टर के दस्तावेज भी नहीं मिले। आरोपी चालक संजीवन यादव के खिलाफ खनिज अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है।