Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप
छिंदवाड़ा31 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
घटनास्थल पर मौजूद लोग
- मृतक जवान का पत्नी से चल रहा था विवाद
छिंदवाड़ा के शिवपुरी विष्णुपुरी कोल माइंस क्षेत्र में मैगजीन को सुरक्षा में तैनात जवान की शव मिलने से पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई। पुलिस अधिकारियों ने घटना स्थल पर पहुंचकर पड़ताल की तो पाया गया कि सीआईएसएफ का 26 वर्षीय जवान एस श्री निवासन जो कि विष्णुपुरी की माइंस में सुरक्षा में तैनात था।
घटना स्थल पर मिले शव को देखकर कहा जा सकता है कि मृतक की मौत खुद की गोली लगने से ही हुई है। पूछताक्ष में यह बात सामने आई है कि मृतक जवान का पत्नी से विवाद चल रहा था और मृतक गोली लगने की घटना के दौरान भी मोबाइल फोन पर कर रहा था।
घटनास्थल पर पहुंचकर पुलिस और एफएसएल की टीम ने मर्ग कायम कर घटना की जांच शुरू कर दी है। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संजीव उइके ने बताया कि प्रथम दृष्टया मृतक की मौत खुद की गोली लगने से हुई है मृतक का अपनी पत्नी से विवाद चल रहा था। मृतक की मौत किन परिस्थितियों में हुई है इसकी जांच चल रही है।