Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप
टीकमगढ़2 घंटे पहले
- कॉपी लिंक
थाना कोतवाली पुलिस ने 16 मामलों में फरार जिलाबदर आरोपी को गिरफ्तार किया। आरोपी भरत पिता घनश्याम ढीमर निवासी भैरव बाबा मोहल्ला को पुलिस ने गिरफ्तार किया। एसपी प्रशांत खरे एवं एसडीओपी कृष्णपाल सिंह के द्वारा लगातार अपराधियों को पकड़ने के लिए अभियान चलाया जा रहा है। जिसके तहत कोतवाली प्रभारी वीरेन्द्र सिंह पवार ने एसआई रघुराज सिंह, आरक्षक अरविंद्र, मुकुल शुक्ला, कैलाश, रघुवीर, अमर, अजीम, अर्पित, भुवनेश्वर अग्निहोत्री, अनिल पचौरी सहित अन्य स्टाॅफ की एक टीम गठित की।
टीम ने जिला बदर आरोपी भरत पिता घनश्याम ढीमर उम्र साल भैरव बाबा मुहल्ला निवासी को जिला दंडाधिकारी के द्वारा निकाले गए जिला बदर के आदेश का उल्लंघन करते पाए जाने पर 14 राज्य सुरक्षा अधिनियम के तहत गिरफ्तार कर न्यायालय पेश किया गया। पवार ने बताया कि आरोपी के खिलाफ 16 से अधिक मामले थाने में पंजीबद्ध हैं। इसके के चलते उसे जिला बदर घोषित किया गया था। बावजूद इसके आरोपी लुक छिप कर जिले की सीमाओं के भीतर रह रहा था। जिसे कोतवाली पुलिस की टीम ने मुखबिर की सूचना पर घेराबंदी कर गिरफ्तार किया।