Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप
छतरपुर20 घंटे पहले
- कॉपी लिंक
- कलेक्टर ने नौगांव क्षेत्र के बरट गांव में ग्रामीणों से की चर्चा, समस्याओं का किया समाधान
कलेक्टर ने नौगांव क्षेत्र के बरट गांव का आकस्मिक निरीक्षण कर ग्रामीण चौपाल लगाकर लोगों से क्षेत्रीय समस्याओं व संचालित योजनाओं की जानकारी ली। कलेक्टर ने ग्रामीणों को बताया कि जिले की हर समिति में पर्याप्त खाद मौजूद है। कोई निजी विक्रेता तय कीमत से अधिक की मांग करते हैं तो ऐसे विक्रेताओं की लिखित शिकायत करें। इससे उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई जा सके।
कलेक्टर शीलेंद्र सिंह ने मऊसहानियां में विद्युत ट्रांसफॉर्मर लगाने और गांव में खरब हैंडपंप को प्राथमिकता से सुधारने और गांव में पानी की समस्या बताए जाने पर वैकल्पिक व्यवस्था से जल उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। काशीबाई की शिकायत पर उन्होंने थाना प्रभारी को उसकी समस्या का निदान करने के निर्देश दिए।
ग्रामीणों को बताया गया कि 11 जनवरी से दस्तक अभियान और 17 से 19 जनवरी तक पल्स पोलियो अभियान संचालित होगा। इस अवसर पर नौगांव एसडीएम विनय द्विवेदी, सीएमएचओ डाॅ. सतीश कुमार चौबे, जिला महिला बाल विकास अधिकारी, विद्युत, पीएचई, खाद्य, राजस्व, सहकारिता विभाग के अधिकारी, नौगांव के मीडिया प्रतिनिधि सहित ग्रामीण मौजूद रहे।
जिनकी पर्ची नहीं बनी हैं, वे दोबारा करें आवेदन
जन चैपाल में ग्रामीणों से अन्नपूर्णा योजना में पात्रता पर्ची बनाने की प्रक्रिया व आयुष्मान योजनांतर्गत स्वास्थ्य कार्ड और ऐसे कृषक जिनके किसान क्रेडिट कार्ड नहीं बने हैं, उन्हें किसान कार्ड बनाने के क्या लाभ हैं इसकी जानकारी दी गई। उन्होंने बताया गया कि अन्नपूर्णा योजना पात्रता पर्ची के लिए 25 श्रेणी के आधार पर पात्रता तय की जाती हैै। जिन पात्र लोगों की पर्ची नहीं बनी हैं। वह दोबारा पर्ची बनवा सकते हैं, उन्हें चिन्हित श्रेणी की शर्तों को पूरा करना होगा।
कलेक्टर ने निर्देश दिए कि आगामी 7 दिनों में इच्छुक किसानों के क्रेडिट कार्ड अभियान चलाकर बनाएं। ग्रामीण चौपाल में विद्युत आपूर्ति और कटौती की ग्रामीणजनों से जानकारी ली गई। ग्रामीणों ने बताया कि आधार कार्ड और खसरा-खतौनी में नाम संबंधी दिक्कत होने से उन्हें लाभ नहीं मिल रहा है। इस पर कलेक्टर ने तहसीलदार को आवश्यक कार्रवाई करने के निर्देश दिए।
क्रेडिट कार्ड पर समिति से मिलेगी खाद
कलेक्टर ने बताया कि जो कृषक डिफाल्टर नहीं है और जिनके बैंक खाते सहकारी बैंक में हैं उन्हें क्रेडिट कार्ड के आधार पर समिति से खाद मिलेगी। ग्रामीणों द्वारा गौ-शाला बनाए जाने की मांग पर कलेक्टर ने परामर्श दिया कि पहले आपस में विचार विमर्श कर गौ-सेवा करने का संकल्प लें। आपस में तय करते हुए समिति बनाएं और समिति में कौन-कौन सदस्य होंगे और क्या दायित्व निभाएंगे यह बताएं। जिसके आधार पर गौ-शाला बनाने की मदद की जाएगी।