जुआ फड़ पर दबिश: रेलवे लाइन के पास पहाड़ी पर चल रहा था जुआ, पुलिस देख 25 आरोपी भागे, 10 बाइक जब्त

जुआ फड़ पर दबिश: रेलवे लाइन के पास पहाड़ी पर चल रहा था जुआ, पुलिस देख 25 आरोपी भागे, 10 बाइक जब्त


Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप

सागर4 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

रेलवे लाइन के पास जुआ अड्डे पर कार्रवाई के दौरान जब्त की गई बाइक।

  • बहेरिया पुलिस ने जुआ अड्डे पर की कार्रवाई, नकदी व आरोपी नहीं पकड़े गए।

बहेरिया थाना क्षेत्र में रेलवे लाइन के पास पहाड़ी पर एक बड़ा जुआ फड़ चल रहा था। पुलिस ने दबिश दी, लेकिन आरोपियों को पुलिस के आने की भनक पहले ही लग गई और सभी भाग गए। पुलिस ने मौके से 10 बाइक व ताश के पत्ते जब्त किए हैं। बाइक के नंबर के आधार पर आरोपियों की तलाश की जा रही है।

बहेरिया थाना प्रभारी रवि चौहान ने बताया कि मुखबिर से सूचना मिलने के बाद रविवार रात लक्ष्मीनगर के सूनसान इलाके इंजीनियरिंग कॉलेज के पीछे रेलवे लाइन के पास पहाड़ी की आड़ में चल रहे जुआ फड़ पर दबिश दी। आरोपी पहाड़ी के ढलान में बैठकर जुआ खेल रहे थे और पहाड़ी की ऊंचाई से नजर रख रहे थे। आरोपियों को पुलिस दूर से ही आते हुए दिखी तो वे मौके से भाग गए। जब तक वहां पहुंचे तब तक सभी फरार हो चुके थे। टीआई ने बताया कि मौके से 10 बाइक जब्त की गई हैं। जिनकी कीमत करीब 4 से 5 लाख रुपए आंकी गई है। जुआ फड़ बड़े स्तर पर चल रहा था। जिसमें करीब 25 से 30 लोगों के होने की संभावना है। कुछ सुराग भी हाथ लगे हैं, जिनसे पता चला है कि सागर का ही कोई बड़ा रैकेट यहां जुआ संचालित कर रहा था। पुलिस ने आरोपियों के विरूद्ध जुआ एक्ट के तहत मामला दर्ज कर तलाश शुरू कर दी है।



Source link