- Hindi News
- Sports
- Indian Badminton Team Including Saina Reached Thailand; Sindhu Will Arrive Directly From London
Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप
थाईलैंड7 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
वर्ल्ड चैम्पियन पीवी सिंधु 9 महीने बाद अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिता में भाग लेंगी। वह लंदन से सीधे थाईलैंड ओपन में भाग लेने के लिए पहुंचेगी। सिंधु ने पिछले साल मार्च में इंग्लैंड ओपन में आखिरी बार खेला था।
इंडिया बैडमिंटन टीम थाईलैंड ओपन में भाग लेने के लिए थाईलैंड पहुंची। थाईलैंड में टीम दो ओपन और वर्ल्ड टूर का फाइनल होना है। भारतीय टीम में ओलिंपिक मेडलिस्ट साइना नेहवाल, किदांबी श्रीकांत और बी साई प्रणीत के अलावा और वर्ल्ड चैम्पियन पीवी सिंधु शामिल हैं। वहीं डबल्स के लिए सात्विकराज रैंकी रेड्डी, चिराग सेठी, अश्विनी पोनप्पा और एन सिक्की रेड्डी, एच एस प्रणॉय, पारुपल्ली कश्यप, समीर वर्मा, ध्रुव कपिला और मनु अत्री भी टीम में शामिल हैं। कोच एगस डवी सैंटोसो, पार्क ताए सांग और डवी क्रिस्टियानवान के साथ ही अन्य सहयोगी स्टाफ भी टीम के साथ गए हैं।
सिंधु इंग्लैंड से सीधे इंग्लैंड पहुंचेगी
सिंधु इंग्लैंड से सीधे थाईलैंड पहुंचेगी। सिंधु पिछले साल अक्टूबर से लंदन गेटोरेड स्पोर्ट्स साइंस इंस्टीट्यूट के स्पोर्ट्स न्यूट्रिशनिस्ट रेबेका रेंडेल की निगरानी में हैं। वहां पर कोच टोबी पेंटी और राजीव ओसेफ के मार्गदर्शन में ट्रेनिंग कर रही हैं।
सिंधु 9 महीने बाद अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिता में भाग लेंगी
सिंधु करीब 9 महीने बाद अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिता में भाग ले रही हैं। सिंधु ने इससे पहले पिछले साल मार्च में इंग्लैंड ओपन में आखिरी बार खेला था। उसके बाद कोरोना की वजह से कई अंतरराष्ट्रीय इवेंट स्थगित कर दी गई थी। सिंधु ने कोरोना के बीच अक्टूबर में हुई डेनमार्क ओपन से उन्होंने अपना नाम वापस ले लिया था।
थाईलैंड ओपन 12 जनवरी से शुरु
फर्स्ट थाईलैंड ओपन 12 से 17 जनवरी के बीच है। जबकि दूसरा ओपन 19 से 24 जनवरी के बीच होना है। उसके वर्ल्ड टूर का फाइनल होना है। थाईलैंड ओपन वर्ल्ड टूर फाइनल से पहले क्वालिफाई करने का अंतिम टूर्नामेंट है। वर्ल्ड टूर फाइनल 27 जनवरी से 31 जनवरी के बीच है।