लक्ष्मण सिंह अपनी बेबाकी के लिए जाने जाते हैं.
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (CM Shivraj) ने ऐलान कर दिया है कि वह कोरोना वैक्सीन लगाएंगे.जिन्हें ज्यादा जरूरी है, उन्हें पहले लग जाए. मैंने तय किया है, जरूरी लोगों को पहले वैक्सीन (Vaccine) लग जाये, उसके बाद मैं वैक्सीन लगवाऊंगा.
लक्ष्मण सिंह ने ट्वीट करते हुए लिखा है कि कोविड वैक्सीन को लेकर कई भ्रांतिया हैं.अच्छा होगा ठीक होगा तो जनता भी लगवा लेगी. इससे पहले दिल्ली में शशि थरूर समेत कांग्रेस के कुछ नेताओं ने कोरोना वैक्सीन को लेकर सवाल खड़े किए थे. उत्तर प्रदेश में पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव तो कोरोना वैक्सीन को बीजेपी की वैक्सीन तक करार दे चुके हैं.
सीएम शिवराज बोले मैं लगवाऊंगा
इधर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने ऐलान कर दिया है कि वह कोरोना वैक्सीन लगाएंगे. सोमवार को कलेक्टर कमिश्नर कांफ्रेंस के दौरान मुख्यमंत्री ने कहा कि कोरोना की वैक्सीन तैयारी हो गई है. जिन्हें ज्यादा जरूरी है, उन्हें पहले लग जाये यह हम देखेंगे. मैंने तय किया है, जरूरी लोगों को पहले वैक्सीन लग जाये, उसके बाद मैं वैक्सीन लगवाऊंगा.
नरोत्तम ने साधा लक्ष्मण पर निशाना
उधर लक्ष्मण सिंह की सलाह पर मध्य प्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कांग्रेस और लक्ष्मण सिंह पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस के लोग सवाली नहीं बवाली हैं.देश हित में कोई भी काम हो कांग्रेस को उसमें खामी नजर आती है. उन्होंने कहा इससे पहले कांग्रेस सेना के पराक्रम पर सवाल उठा चुकी है. अब वैज्ञानिकों की बनाई कोरोना वैक्सीन को लेकर भी वह ऐसा ही कर रहे हैं. कांग्रेस वाले टीका पर टिप्पणी नहीं, बल्कि अपनी देश विरोधी सोच को उजागर कर रहे हैं.ये कोरोना की वैक्सीन है बीजेपी की नहीं.