निरीक्षण: बिना डॉक्टर के चल रही डिस्पेंसरी, दो कर्मचारी ड्यूटी के दौरान गायब रहे

निरीक्षण: बिना डॉक्टर के चल रही डिस्पेंसरी, दो कर्मचारी ड्यूटी के दौरान गायब रहे


Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप

छतरपुर20 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

छतरपुर| एसडीएम ने अस्पताल का निरीक्षण किया।

कलेक्टर ने जिले के स्कूलों और स्वास्थ्य केंद्रों की निगरानी कर जिला अधिकारियों को एक-एक संस्था को गोद लेने के निर्देश दिए हैं। इस के तहत हर सप्ताह अधिकारी गोद ली हुईं संस्थाओं का निरीक्षण कर रहे हैं, जिससे संस्थाओं की कमियां उजागर हो रही हैं।

छतरपुर एसडीएम ने गल्लामंडी क्षेत्र स्थित हरिजन डिस्पेंसरी का निरीक्षण किया तो कई कमियां सामने आई। छतरपुर एसडीएम प्रियांशी भंवर जब इस अस्पताल का निरीक्षण करने पहुंची तो यहां पदस्थ दो कर्मचारी प्रमोद वर्मा और अनूप बाल्मीक ड्यूटी पर नहीं मिले।

स्टाफ ने बताया कि वे मेडिकल छुट्टी पर हैं, पर माैके पर कोई आवेदन नहीं मिला। एसडीएम ने तत्काल जांच के निर्देश दिए हैं। लोगों ने बताया कि पिछले कई महीनों से डिस्पेंसरी में कोई भी डॉक्टर पदस्थ नहीं है। इस कारण यहां आने वाली मरीजों को इलाज नहीं मिल पा रहा है। लोगों की समस्याएं सुनने के बाद एसडीएम ने भरोसा दिया कि जल्द ही यहां डॉक्टर पद स्थापना के संबंध में वरिष्ठ अधिकारियों से चर्चा की जाएगी।



Source link