पति ने ही किया रेप: बहुत दुखी हु मेरी पति और सास ने बहुत कष्ट दिया ,

पति ने ही किया रेप: बहुत दुखी हु मेरी पति और सास ने बहुत कष्ट दिया ,


Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप

इंदौर24 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

गंभीर अवस्था में युवती

मैं बहुत दुखी हूं, मेरे पति और सास ने मुझे मानसिक और शारीरिक यातनाएं दी है, वह मुझसे दहेज की मांग करते हैं और मारपीट भी करते हैं तीन-चार दिन से मेरे पति मुझे छोड़ कर कहीं चले गए और उन्होंने फोन भी बंद कर लिया मेरे पास रहने का कोई ठिकाना नहीं है इसलिए मैं जान दे रही हूं, यह बात 25 साल की युवती ने सुसाइड नोट में लिखा है|

हीरा नगर थाना क्षेत्र के शालीमार बंगले में रहने वाली एक युवती को गंभीर अवस्था में एमवाय अस्पताल ले जाया गया, जहां पर युवती की हालत गंभीर बताई जा रही है युवती की उम्र 25 साल की पति रजत दुबे निवासी शालीमार बंगला सुखलिया बताया जा रहा है, पति किसी एनजीओ में काम करते हैं और कुछ दिनों से घर से गायब है, युवती ने जहर खाने से पहले एक सुसाइड नोट छोड़ा है,

युवती द्वारा लिखा गया सुसाइड नोट

युवती द्वारा लिखा गया सुसाइड नोट

युवती को गंभीर अवस्था में पड़ोसी चेतन द्वारा अस्पताल लाया गया है वहीं पड़ोसी चेतन ने यह भी बताया कि सपना अपने मां बाप की लोदी बेटी है इस कारण से उसके पास अब कोई रहने का ठिकाना नहीं बचा है और वह कई बार थाने के चक्कर भी लगा चुकी है लेकिन पुलिस वाले इसकी एक नहीं सुन रहे सपना की 6 साल की मासूम बच्ची भी है जो कि अब बेघर हो चुकी है

यह है सुसाइड नोट के अंश —

मेरा नाम …… है अपने पति और सास से बहुत दुखी हूं, मेरे पति और मेरे साथ में मुझे शारीरिक एवं मानसिक रूप से कष्ट दिए है, मुझे दहेज की मांग की और मेरे साथ मारपीट की गई है और मेरे पति तीन-चार दिन से मुझे छोड़ कर चले गए उनका मोबाइल भी बंद है, आज से 3 दिन पहले जिस मकान में मेरे पति और मैं किराए से रहती थी, वहां से मेरे पति अपना सामान लेकर अपनी मां के यहां रखा है और मुझे बोला तुझे जहां जाना है | जा मर जा और उस दिन मेरे पति रात को लगभग 8:00 बजे उसी घर में आए तो मैंने उनसे बोला अब क्यों आए हो जब मैंने दिन में इतना रोका कि मुझे छोड़कर मत जाओ, जब तो चले गए तो उसने बोला, तुम अभी तक यहां से क्यों नहीं गई तो मैंने कहा मकान मिल जाएगा ,तो चली जाऊंगी तो वह मुझे इधर-उधर की बात करके मुझे बाहर आने लगे और मेरे साथ शारीरिक संबंध बनाने की कोशिश करी, तो मैंने उनसे बोला दूर हटो मेरे पास मत आना तो उन्होंने मुझे धक्का दिया और मुझे तीन चार थप्पड़ मार दे और नीचे गिरा कर मेरे साथ शारीरिक संबंध भी बनाया|



Source link