- Hindi News
- Local
- Mp
- Jabalpur
- In Jabalpur, On The Insistence Of Marriage, The Student Was Fed A Cake After Getting Poisoned, Then Strangled During The Dispute, Tell The Name Of The Accused, He Was Dead
Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप
जबलपुर6 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
सिहोरा थाने में हत्या का खुलासा करते एएसपी शिवेश सिंह बघेल
- सिहोरा क्षेत्र में शारदा मंदिर पहाड़ी पर मिली थी छात्रा की लाश,
- 24 घंटे में पुलिस ने आरोपी को शहर के तिलवारा क्षेत्र से दबोचा
सिहोरा क्षेत्र निवासी 16 वर्षीय छात्रा की हत्या उसके 21 वर्षीय प्रेमी ने की थी। छात्रा द्वारा शादी का दबाव डालने से वह परेशान हाे गया था। 31 दिसंबर को वह किशोरी को लेकर शारदा मंदिर पहाड़ी पर ले गया। वहां उसे जहर मिलाकर केक खिलाया। फिर विवाद होने पर गला घोट कर मार डाला। सिहोरा पुलिस ने 24 घंटे के अंदर आरोपी को तिलवारा क्षेत्र से गिरफ्तार कर लिया।
31 दिसंबर को गायब हुई थी छात्रा
ASP शिवेश सिंह बघेल ने सोमवार को इस सनसनीखेज हत्या की वारदात का खुलासा किया। बताया कि रविवार शाम को साढ़े पांच बजे दर्शनी गांव निवासी 16 वर्षीय छात्रा की लाश शारदा मंदिर पहाड़ी पर खसी भटिया में मिली थी। यह पहाड़ी गांव से थोड़ी दूरी पर है। छात्रा 31 दिसंबर की शाम पांच गायब हुई थी। एक जनवरी को मां बैजंती बाई बर्मन ने गुमशुदगी दर्ज कराई थी। गांव के तालाब किनारे ये परिवार रहता है और सिंघाड़ा की रखवाली करता है। छात्रा की लाश मिलने के बाद पता चला कि गांव का आकाश बेड़िया भी गायब है।
इस कारण संदेह गहराया
आकाश बेड़िया और नाबालिग छात्रा आपस में प्रेम करते थे। दोनों 2017 में घर से भाग चुके थे। चार महीने पहले भी एक दिन के लिए दोनों गायब हुए थे। दोनों शादी करना चाहते थे, लेकिन उनके परिजन इसके लिए तैयार नहीं थे। छात्रा भी नाबालिग थी, इस कारण भाग कर भी शादी नहीं कर सकते थे। यही कारण था कि आकाश ने छात्रा से शादी करने से मना कर दिया था। जबकि छात्रा लगातार उस पर शादी करने का दबाव डाल रही थी। छात्रा के गायब होने के बाद से ही आरोपी भी गायब था। लाश मिलने के बाद परिजनों ने आकाश के बारे में बताया तो पुलिस भी उसकी तलाश में जुट गई थी।

घटनास्थल, जहां मिली थी छात्रा की लाश
तिलवारा क्षेत्र से किया गिरफ्तार
इस मामले में अधारताल सीएसपी और क्राइम ब्रांच की टीम भी लगी थी। साइबर सेल ने आरोपी का लोकेशन ढूंढ निकाला। पुलिस ने 24 घंटे के अंदर ही आरोपी को तिलवारा क्षेत्र से दबोच लिया। शहर में उसके भाई सहित अन्य लोग रहते हैं। छात्रा की हत्या के बाद आकाश शहर भाग आया था। उसकी लाश मिलने की खबर पाकर वह शहर से भागने वाला था। बस के इंतजार में तिलवारा बायपास पर पहुंचा था कि पुलिस टीम पहुंची और उसे दबोच लिया। यहां से टीम उसे गिरफ्तार कर सिहोरा ले गई। वहां पूछताछ में आरोपी ने हत्या की बात स्वीकार करते हुए कारण बताया।
ये बताई हत्या की वजह
आरोपी आकाश ने बताया कि तीन वर्ष से दोनों मोबाइल से बातचीत कर रहे थे। वे एक-दूसरे से प्यार करते थे और शादी करना चाहते थे। शादी में आ रही अड़चनों के चलते वह छात्रा को मना कर चुका था। बावजूद वह वह शादी की जिद पर अड़ी थी। 31 दिसंबर को छात्रा ने आरोपी को फोन कर मिलने बुलाया था। नया साल मनाने के बहाने उसने केक और जहर की शीशी लेकर पहुंचा था। आकाश छात्रा को लेकर खसी भटिया की पहाड़ी पर ले गया। वहां जहर मिला केक खिलाया। छात्रा को आभास हुआ तो उसने आरोपी का मोबाइल छीन कर पिता को काल किया। फोन उसके 12 वर्षीय भाई ने उठाया था।
आकाश का नाम लेकर मरी थी छात्रा
छात्रा ने भाई से बात की और बताया कि उसे आकाश मार डालेगा। उसे बचा लो। आकाश ने मोबाइल छीनने का प्रयास किया। इसे लेकर दोनों में छीनाझपटी भी हुई। आकाश ने उसकी चोटी पकड़ कर पटक दिया और फिर दोनों हाथों से उसका गला जोर से दबाकर मार डाला। हड़बड़ी में आरोपी का एक पैर का जूता मौके पर छूट गया था। दूसरा जूता और जहर की शीशी उसकी निशानदेही पर पुलिस ने जब्त कर लिया। पुलिस ने 363 की दर्ज धारा में 302 भादवि का प्रकरण बढ़ाया है।