- Hindi News
- Local
- Mp
- Ujjain
- Wrote The Message To Friends I Wish! If I Was Clever, I Would Not Fall Into The Trap Of A Girl, I Must Fight For Me
Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप
उज्जैन3 घंटे पहले
- कॉपी लिंक
मृतक हेमंत (फाइल फोटो)
- रविवार को सांवराखेड़ी ब्रिज के नीचे मिला था शव
- मैसेज में ऐसी लड़कियों को सबक सिखाने के लिए भी दोस्तों से किया था आग्रह
शांतिनगर निवासी प्रॉपर्टी डीलर हेमंत माली ने आत्महत्या करने से करीब छह घंटे पहले अपने दो दोस्तों शाहरुख और गौरव को मैसेज किया था। मैसेज में उसने किसी शिवानी नाम की लड़की का जिक्र किया है। मैसेज में उसने आगे लिखा है कि ‘शिवानी ने बहुत गलत किया है। मुझे पैसे से लूटा। मैंने तुमसे भी छुपाया पर अब सब पता चल गया है। माइंड आउट ऑफ कंट्रोल हो रहा है। मेरे न रहने के बाद मेरे लिए लड़ना जरूर भाई ताकि किसी और लड़कों की लाइफ इस तरह से खराब न हो। इन जैसी लड़कियों को भी समझ में आए कि अपने मतलब के लिए किसी की लाइफ से नहीं खेलना चाहिए। काश! मैं भी थोड़ा चालाक होता तो इस लड़की के जाल में नहीं फंसता। मुझे माफ करना सभी लोग।‘
रविवार रात को हेमंत ने किया था सुसाइड
नानाखेड़ा थाना क्षेत्र के बड़नगर बायपास रोड पर सांवराखेड़ी ब्रिज के नीचे रविवार रात करीब सात बजे हेमंत का शव मिला था। उसके मुंह से झाग निकल रहा था। पास में मिले बैग में भी जहरीली गोलियां मिली थीं। बैग में मिले पहचान पत्र से उसकी शिनाख्त हुई थी।

हेमंत ने आत्मघाती कदम उठाने से पहले दोस्त गौरव को किया था मैसेज
गौरव ने बताया- हेमंत और शिवानी पांच साल से रिलेशन में थे
हेमंत के दोस्त गौरव ने बताया कि हेमंत और शिवानी पांच साल से रिलेशनशिप में थे। दोनों के बीच अंतरंग रिश्ते भी थे। पवन जो शिवानी का भाई है, हेमंत पर दबाव बनाता था कि वह उसकी बहन से दूर रहे। गौरव ने आरोप लगाया कि दोनों भाई बहन ने हेमंत से कई लाख रुपए भी लिए हैं। शादी तय होने के बाद भी शिवानी ने हेमंत से रिश्ते खत्म नहीं किए थे। उसने बताया कि शनिवार को शिवानी के भाई और एक स्वाति नाम की लड़की ने हेमंत को मिलने के लिए बुलाया था। उनकी मीटिंग के बाद से हेमंत परेशान था।
दोस्तों ने शिवानी और उसके भाई की गिरफ्तारी की मांग की
सोमवार को पोस्टमार्टम के समय हेमंत के दोस्तों ने पुलिस से कहा कि शिवानी और उसके भाई पवन के खिलाफ हेमंत को आत्महत्या के लिए उकसाने का प्रकरण दर्ज हो। सीएसपी वंदना चौहान ने कहा कि जांच चल रही है। जांच में जो भी दोषी पाए जाएंगे, उनके खिलाफ केस दर्ज कर जेल भेजेंगे।