बड़ामलहरा में हादसा: तेज रफ्तार कार की टक्कर से बाइक सवार युवक की मौत, दो घायल

बड़ामलहरा में हादसा: तेज रफ्तार कार की टक्कर से बाइक सवार युवक की मौत, दो घायल


Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप

छतरपुर19 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

प्रतीकात्मक फोटो

बड़ामलहरा थाना क्षेत्र के ग्राम शिवपुरी के पास नेशनल हाइवे पर बीती रात तेज रफ्तार एसेंट कार ने बाइक को टक्कर मार दी। कार की टक्कर से बाइक पर सवार एक युवक की मौत हो गयी, जबकि 2 लोग घायल हो गए। जानकारी के मुताबिक बीती रात करीब साढ़े 10 बजे प्रमोद पिता किलमिलिया बंसल 23 वर्ष, विनोद पिता परमा बंसल 32 वर्ष , रवि पिता मंगल बंसल 20 वर्ष निवासी केरवारा बाइक पर सवार होकर अपने गांव जा रहे थे।

तभी शिवपुरी के पास सामने से आ रही तेज रफ्तार एसेंट कार क्रमांक एमपी 15 सीबी 3633 ने बाइक को जोरदार टक्कर मार दी। कार की टक्कर लगते ही बाइक सवार तीनों युवक गंभीर रूप से घायल हो गए।

घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बड़ामलहरा 108 एम्बुलेंस से लाया गया। जहां तीनों को प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर हालत में जिला अस्पताल रेफर किया गया। लेकिन छतरपुर पहुंचने से पहले रास्ते में प्रमोद की मौत हो गई।



Source link