- Hindi News
- Local
- Mp
- Jabalpur
- Justice Mohammad Rafiq Said In Virtual Ceremony, Will Further Enhance The Glorious Tradition, Every Victim Will Get Justice
Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप
जबलपुर4 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
26वें चीफ जस्टिस मोहम्मद रफीक ने पद संभाला
- हाईकोर्ट के साउथ ब्लॉक सभागार में सुबह 10.30 बजे पदभार ग्रहण कार्यक्रम हुआ, वर्चुअल हुआ प्रसारण
एमपी हाईकोर्ट के 26वें चीफ जस्टिस मोहम्मद रफीक ने सोमवार को पदभार ग्रहण कर लिया। इससे पहले रविवार को भोपाल में राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने उन्हें शपथ दिलाई थी। रात में ही चीफ जस्टिस जबलपुर पहुंच गए थे। हाईकोर्ट के साउथ ब्लॉक सभागार में सुबह 10.30 बजे वर्चुअल तरीके से अधिवक्ताओं और अन्य लोगों की मौजूदगी में पदभार ग्रहण किया। चीफ जस्टिस ने जबलपुर मुख्य खंडपीठ के गौरवशाली अतीत को याद किया और इसे आगे बढ़ाने के साथ हर पीड़ित को उचित न्याय मिले, इसके लिए सदैव प्रयासरत रहने की बात दोहराई।

वर्चुअल कार्यक्रम में जस्टिस ने पद संभाला
अधिवक्ताओं की ओर से अध्यक्ष विजय चौधरी ने किया स्वागत
जस्टिस मोहम्मद रफीक अब तक ओडिशा हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस थे। मप्र हाईकोर्ट के एक्टिंग चीफ जस्टिस संजय यादव के इलाहाबाद तबादले के बाद अब जस्टिस रफीक ने चीफ जस्टिस का पद संभाला। वर्चुअल कार्यक्रम में मप्र हाईकोर्ट स्टेट बार एसोसिएशन के अध्यक्ष विजय चौधरी ने प्रदेश के 65 हजार अधिवक्ताओं की ओर से उनका स्वागत किया और उनके अब तक के कार्यकाल पर प्रकाश डाला। रजिस्ट्रार जनरल आरके वाणी ने बताया कि ठीक 10.30 बजे चीफ जस्टिस ने पदभार ग्रहण किया।
वर्चुअल कार्यक्रम में प्रदेश भर के अधिवक्ता व जस्टिस जुड़े रहे
सोशल डिस्टेंसिंग के बीच चीफ जस्टिस ने कुछ जस्टिस की मौजूदगी में पदभार संभाला और वर्चुअल तरीके से इस कार्यक्रम से प्रदेश भर के वरिष्ठ अधिवक्ता, जस्टिस, बार एसोसिएशन, मप्र स्टेट बार काउंसिल के पदाधिकारी, महाधिवक्ता जुड़े रहे। इससे पहले रविवार को चीफ जस्टिस को राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने शपथ दिलाई थी। रात में ही अमरकंटक एक्सप्रेस से चीफ जस्टिस जबलपुर पहुंचे थे। स्टेशन पर आईजी भगवत सिंह चौहान, कलेक्टर कर्मवीर शर्मा, एसपी सिद्धार्थ बहुगुणा और हाईकोर्ट के जज व अधिकारी पहुंचे थे।