ऑडी A4 कार 5 जनवरी को लॉन्च होने वाली है.
Audi A4 के प्रीमियम प्लस वैरिएंट की कीमत 42 लाख रुपये और इसके टेक्नोलॉजी वैरिएंट की कीमत 45.55 लाख रुपये है. ऐसे में माना जा रहा है कि Audi A4 के अपडेट वर्जन की कीमत 50 लाख रुपये के आसपास हो सकती है.
Audi A4 के अपडेट वर्जन की कीमत- Audi A4 के प्रीमियम प्लस वैरिएंट की कीमत 42 लाख रुपये और इसके टेक्नोलॉजी वैरिएंट की कीमत 45.55 लाख रुपये है. ऐसे में माना जा रहा है कि Audi A4 के अपडेट वर्जन की कीमत 50 लाख रुपये के आसपास हो सकती है.
यह भी पढ़ें: Mahindra Thar के लिए लोगों में बढ़ा क्रेज, दिसंबर में इतने हजार हुई बुकिंग
Audi A4 का इंजन- Audi A4 के नए वर्जन में आपको BS6 मानक का 2 लीटर TFSI पेट्रोल इंजन मिलेगा. जो 188bhp की पावर और 320nm का पीक टार्क जनरेट करता है. वहीं इस कार में आपको seven-speed dual-clutch automatic transmission मिलेगा. वहीं मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक इस कार का डीजल वेरिएंट लॉन्च नहीं किया जाएगा.यह भी पढ़ें: जानिए युवराज सिंह ने खरीदी कौन सी स्पोर्ट्स कार, जो 7.5 सेकंड में पहुंचती है 0-100Kmph पर
Audi A4 के फीचर्स- Audi A4 सेडान कार पिछले मॉडल की तुलना में ज्यादा sophisticated दिखाई देती है. वहीं इसके फ्रंट की बात की जाए तो आपको इसमें सिंगल फ्रेम ग्रिल मिलेगा. वहीं कंपनी ने इसमें LED हेडलाइट और टेल लाइट दी है.